Conversation 95 | Conversation between 2 boys (दो लड़को के बीच में बातचीत)…
100 English Conversations eBook – DOWNLOAD NOW {यहाँ क्लिक करें}
सेजल: तुम इन दिनों कैसा महसूस कर रहे हो?
Sejal: How are you feeling these days? (हाव आर यू फीलिंग दीज़ डेज़?)
अंकित: थोड़ा ऊब गया हूँ और बेचैन हूँ मेरे ख्याल से।
Ankit: A little bored and restless I guess. (अ लिटिल बोर्ड एंड रैस्टलेस आय गैस।)
सेजल: ऐसा क्यों?
Sejal: Why is that? (वाय इज़ दैट।)
अंकित: मेरे पास बहुत समय है और मेरे पास कुछ करने के लिए नहीं है।
Ankit: I have so much time in my hands and I have nothing to do. (आय हैव सो मच टाइम इन माय हैंड्स एंड आय हैव नथिंग टु डू।)
सेजल: तुम बाहर क्यों नहीं जाते, मज़ा करो?
Sejal: Why don’t you go out and have fun? (वाय डोंट यू गो आउट एंड हैव फन?)
अंकित: मुझे पैसे बचाने हैं इसलिए मैं हर समय बाहर नहीं जा सकता।
Ankit: I have to save money so I can’t go out all the time. (आय हैव टु सेव मनी सो आय कान्ट गो आउट ऑल द टाइम।)
सेजल: ज़िन्दगी वैसी बिल्कुल नहीं है जैसी हम बचपन में कल्पना करते थे।
Sejal: Life is nothing like we imagined as kids. ( लाइफ इज़ नथिंग लाइक वी इमेजिन्ड एज़ किड्स।)
अंकित: बात तो सही है। खैर, स्ट्रगल भी ज़रूरी है, तभी तो मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।
Ankit: True. Well, struggle is also a must; then only we will get motivated to work harder. (ट्रू। वैल, स्ट्रगल इज़ ऑल्सो अ मस्ट; दैन ओन्ली वी विल गैट मोटिवेटेड टु वर्क हार्डर।)
सेजल: हाँ, ये भी है। वैसे, घर पर भी बहुत कुछ हो सकता है। एक अच्छी किताब पढ़ने की कोशिश करो। यह हमेशा समय बिताने का एक अच्छा तरीका है। अगर कुछ भी काम नहीं करे तो तुम मुझे या अपने किसी अच्छे दोस्त को बुला सकते हो।
Sejal: Yes, this is also true. Though, a lot can be done at home. Try reading a good book. That’s always a good way to kill time. If nothing works, you can call me or any of your good friends. (यस, दिस इज़ ऑल्सो ट्रू। दो, अ लॉट कैन बी डन एट होम। ट्राय रीडिंग अ गुड बुक। दैट्स ऑलवेज़ अ गुड वे टु किल टाइम। इफ़ नथिंग वर्क्स, यू कैन कॉल मी और एनी ऑफ यौर गुड फ्रैंड्स।)
अंकित: मैं इन चीजों को करने की कोशिश करूँगा।
Ankit: I’ll try these things. (आइल ट्राय दीज़ थिंग्स।)
सेजल: बहुत बढ़िया!
Sejal: Great! (ग्रेट।)
अंकित: तुम्हारा क्या चल रहा है?
Ankit: How about you? (हाव अबाउट यू?)
सेजल: मैंने साइकिल चलाना सीख लिया है इन दिनों।
Sejal: I have learned bicycle riding these days. (आयव लर्न्ड बायसिकल राइडिंग दीज़ डेज़।)
अंकित: क्या बात है!
Ankit: Great! (ग्रेट!)
सेजल: धन्यवाद।
Sejal: Thanks. (थैंक्स।)
Complete Kit (Books + Pendrive): CLICK HERE
All PDF ebooks Combo: CLICK HERE
90 Days English Speaking Course: CLICK HERE
Blogging Course: CLICK HERE
Computer Course: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (Conversation 95) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir
Thanks, bro, you are a truly good teacher that teaching very well!