Conversation between two friends in a car…यह Conversation Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Conversations Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
सचिन: अरे रोहन! तुम कहाँ जा रहे हो?
Sachin: Hey Rohan! Where are you going? (हे रोहन! वैयर आर यू गोइंग?)
रोहन: दरअसल, मैं मेट्रो की तरफ जा रहा था।
Rohan: Actually, I was going towards the metro. (एक्चुली, आय वॉज़ गोइंग टुवर्ड्स द मेट्रो।)
सचिन: मैं भी उसी रास्ते से जाने वाला हूँ। आओ मैं तुम्हें अपनी गाड़ी से छोड़ देता हूँ।
Sachin: I am also going the same way. Come, I‘ll drop you by my car. (आय ऐम ऑल्सो गोइंग द सेम वे। कम, आइल ड्राप यू बाय माय कार।)
रोहन: अरे, कोई बात नहीं। मैं पैदल ही चले जाऊँगा।
Rohan: Oh, not a big deal. I’ll go walking. (ओह, नॉट अ बिग डील. आइल गो वॉकिंग।)
सचिन: अरे! क्या बात कर रहे हो, जब तुम्हारे दोस्त के पास गाड़ी है, तो तुम भला पैदल क्यों जाओगे?
Sachin: No ways! What are you saying; when your friend has a car so why will you go there by walking? (नो वेज़! वट आर यू सेइंग; वैन यौर फ्रेंड हैज़ अ कार सो वाय विल यू गो देयर बाय वॉकिंग?)
रोहन: अच्छा ठीक है, चलो मैं तुम्हारी बात मना भी नहीं कर सकता।
Rohan: Okay cool, I can’t even deny your request. (ओके कूल, आय कान्ट ईवन डिनाय यौर रिक्वेस्ट।)
सचिन: आओ, बैठ जाओ।
Sachin: Come, sit. (कम, सिट।)
रोहन: तुम्हारी गाड़ी तो बहुत ही अच्छी लग रही है।
Rohan: Your car looks so cool. (यौर कार लुक्स सो कूल।)
सचिन: हाँ, यह कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है।
Sachin: Yes, this is company’s latest model. (यस, दिस इज़ कम्पनीज़ लेटेस्ट मॉडल।)
रोहन: अच्छा, तो कितने की पड़ी तुम्हें ये कार?
Rohan: Okay, so how much did this car cost you? (ओके, सो हाव मच डिड दिस कार कॉस्ट यू?)
सचिन: यह कार मुझे कुल मिलाकर पूरे 15 लाख में मिली।
Sachin: This car cost me 15 lakhs. (दिस कार कॉस्ट मी 15 लैक्स।)
रोहन: तो, तुमने इसकी पूरी रकम चुकाई है, या फिर तुमने इसके लिए लोन लिया है?
Rohan: So, did you pay the full money or take a loan for it? (सो, डिड यू पे द फुल मनी और टेक अ लोन फॉर इट?)
सचिन: मैंने डेढ़ लाख का डाऊन पेमेंट कर दिया है और अब हर महीने 20000 की किश्त मुझे चुकानी है।
Sachin: I have made a down payment of Rs 1.5 lacs and have to pay Rs 20000 in installments every month. (आय हैव मेड अ डाऊन पेमेंट ऑफ Rs 1.5 लैख एंड हैव टु पे Rs 20000 इन इंस्टॉलमेंट्स एव्री मंथ।)
रोहन: क्या तुम किसी से मिलने जा रहे हो?
Rohan: Are you going to meet someone? (आर यू गोइंग टु मीट समवन?)
सचिन: हाँ, वो मेरी मौसी ने मुझे आज घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया है। तो, मैं करोल बाग जा रहा हूँ। तुम कहाँ जा रहे हो?
Sachin: Yes, my aunt has invited me to her house for lunch today. So, I am going to Karol Bagh. Where are you going? (यस, माय आंट हैज़ इनवाइटेड मी टु हर हाऊस फॉर लंच टुडे। सो, आयम गोइंग टु करोल बाग़। वैयर आर यू गोइंग?)
रोहन: मेरे एक दोस्त ने मुझे मिलने के लिए झंडेवालान बुलाया था। तो मैं उधर ही जा रहा था ।
Rohan: One of my friends asked me to meet at Jhandewalan. So, I was going there only. (वन ऑफ माय फ्रैंड्स आस्क्ड मी टु मीट एट झंडेवालान। सो, आय वॉज़ गोइंग देयर ओन्ली।)
सचिन: गजब का संयोग है।
Sachin: What an amazing coincidence. (वट एन अमेज़िंग कोइन्सिडेंस।)
रोहन: हाँ, यह तो अच्छा हुआ कि तुम्हें भी उधर ही जाना था और तुम मुझे रास्ते में मिल गए।
Rohan: Yes, it’s good that you were going on the same way and you found me on the way. (यस, इट्स गुड दैट यू वर गोइंग ऑन द सेम वे एंड यू फाउंड मी ऑन द वे।)
सचिन: आज तो बहुत ही तेज धूप है और इतनी गर्मी में पैदल चलने में हालत खराब हो जाती है।
Sachin: Today, it’s so sunny and it’s so hard to walk under scorching heat. (टुडे, इट्स सो सनी एंड इट्स सो हार्ड टु वॉक अंडर स्कॉर्चिंग हीट।)
रोहन: सही कह रहे हो यार। मैं तो 10 मिनट से पैदल चल चलकर पसीने से तरबतर हो चुका हूँ। बहुत प्यास और थकान महसूस हो रही है।|
Rohan: Right bro. I am sweating so much after walking for 10 minutes. I am feeling thirsty and tired. (राइट ब्रो। आय ऐम स्वैटिंग सो मच आफ्टर वाकिंग फॉर 10 मिनट्स. आयम फीलिंग थ्रर्स्टी एंड टायर्ड।)
सचिन: चलो, अब मैं तुम्हें अपनी गाड़ी से आराम से तुम्हारी मौसी के घर ही ड्रॉप कर दूँगा।
Sachin: Cool, now I’ll drop you at your aunt’s home in my car. (कूल, नाव आइल ड्राप यू एट यौर आंट्स होम इन माय कार।)
10 मिनट बाद…
10 minutes later…
रोहन: बस! वह जो घर दिख रहा है, गुलाबी कलर का वही है मेरी मौसी का घर। यहीं पास में ही रोक देना।
Rohan: That’s it! The house in pink that you can see is my aunt’s house. Stop somewhere around there. (दैट्स इट! द हाऊस इन पिंक दैट यू कैन सी इज़ माय आन्ट्स हाऊस। स्टॉप समवैयर अराउंड देयर।)
रोहन: चलो ठीक है, सचिन; मुझे लिफ्ट देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। फिर मुलाकात होती है।
Rohan: Okay then Sachin, thanks for giving me lift. See you soon. (ओके दैन सचिन, थैंक्स फॉर गिविंग मी लिफ्ट। सी यू सीन।)
सचिन: हाँ ज़रूर। चलो, अपनी मौसी को मेरी तरफ से भी प्रणाम करना।
Sachin: For sure. Okay then, give my regards to your aunt. (फॉर श्योर। ओके दैन, गिव माय रिगार्ड्स टु यौर आन्ट।)
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (Conversation 74) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir