Conversation # 6 | Ticket Booking at a PVR Cinema Hall…
कस्टमरः मैंने तीन दिन पहले इस मूवी की 5 टिकटें बुक की थी। मेरे खाते से पैसा भी कट गया था। तो ऐसा कैसे कि टिकट बुक नहीं हुई?
Customer: I had booked 5 tickets of this movie 3 days ago. My account got debited as well. How come, the ticket is not booked?
PVR मैनेजरः आपने कैसे बुक किया सर: एप से या वेबसाईट से?
PVR manager: How did you book sir: through the app or the website?
कस्टमरः आपकी वेबसाईट से।
Customer: Through your website.
PVR मैनेजरः आपको टिकट ई-मेल से नहीं मिली क्या ?
PVR manager: Didn’t you receive the tickets through email?
कस्टमरः मैंने 5 टिकट बुक की थी। जिसका प्रोसेस भी पूरा हो गया था, पर जब मैंने ई-मेल या मोबाइल पर टिकट को फॉरवर्ड करने वाले विकल्प पर क्लिक किया, तो इंटरनेट बंद हो गया।
Customer: See, I had booked 5 tickets. The process was complete too, but when I clicked on the option to forward the tickets to my email or mobile, internet connection dropped.
PVR मैनेजरः इसका मतलब, आपकी टिकट्स बुक नहीं हो पायी।
PVR manager: That means, your tickets couldn’t be booked.
कस्टमरः और जो पैसे कटे, उसका क्या हुआ?
Customer: And what about the money?
PVR मैनेजरः सर, उसके लिए आपको अपने बैंक से सम्पर्क करना होगा, वही कुछ कर सकते हैं?
PVR manager: Sir, for that, you will have to contact your bank. Only they can do something.
कस्टमरः आपकी सेवाएँ बहुत बेकार हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा।
Customer: Your services are appalling. I can’t believe it.
PVR मैनेजरः सर माफी चाहेंगे, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते।
PVR manager: We are sorry sir, but we can’t do anything.
Conversation on Ticket booking at a PVR Cinema hall continues…
कस्टमरः ये बहुत ही निराशाजनक है। आपको अंदाज़ा नहीं है कि इस मूवी के लिए मैं कब से इन्तजार कर रहा हूँ।
Customer: It’s really frustrating. You’ve no idea, how long I have been waiting for this movie.
PVR मैनेजरः सर, असुविधा के लिए खेद है! पर आप चिंता मत करिए, मैं आपके लिए टिकट्स की व्यवस्था करता हूँ।
PVR manager: Sir, inconvenience regretted! But, don’t worry; I arrange the tickets for you.
कस्टमरः कैसे?
Customer: How?
PVR मैनेजरः हमारे पास कुछ प्लेटिनम सीट हैं, जो कि अभी तक पूरी तरह बुक नहीं हुई हैं; लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा ज़्यादा भुगतान करना होगा।
PVR manager: We have a few platinum category seats, which are not fully booked yet; but, you’ll have to pay a little more for that.
कस्टमरः कितना?
Customer: How much?
PVR मैनेजरः 500 प्रति टिकट लगेगा।
PVR manager: It’ll cost you Rs. 500 each.
कस्टमरः वैसे, कुछ डिस्काउंट नहीं मिल सकता क्या ?
Customer: Well, can’t you discount a little?
PVR मैनेजरः मैं अपने मैनेजर से बात कर लेता हूँ।
PVR manager: Let me talk to my manager.
कस्टमरः जी बिलकुल।
Customer: Sure.
PVR मैनेजरः सर, आपकी असुविधा को देखकर, हम आपको 50 रुपये प्रति टिकट डिस्काउंट दे सकते हैं।
PVR manager: Well sir, seeing your inconvenience, we can offer you a discount of Rs.50 on each ticket.
कस्टमरः धन्यवाद। मैं लेना चाहता हूँ।
Customer: Great! I want to go for it.
PVR मैनेजरः कृपया 5 टिकट के ₹ 2250/- का भुगतान कर दीजिए।
PVR manager: Please pay Rs. 2500/- for 5 tickets.
कस्टमरः ये लीजिए पैसे।
Customer: Here is the money.
PVR मैनेजरः ये रही टिकटें। धन्यवाद सर।
PVR manager: Here are the tickets. Thank you, sir.
कस्टमरः आपका स्वागत है ।
Customer: Welcome.
सभी वार्तालाप (All Conversations) यहाँ पढ़े – CLICK HERE
MUST-READ (ज़रूर पढ़े)
TENSES | VERBS | TRANSLATIONS | DAILY USE SENTENCES | VOCABULARY | PRONUNCIATION | PHRASAL VERBS | TIPS n TRICKS | INTERVIEW Q&A | PUNCTUATION MARKS | ACTIVE PASSIVE | DIRECT INDIRECT | PARTS OF SPEECH | SPEAKING PRACTICE | LISTENING PRACTICE | WRITING PRACTICE | ESSAYS | SPEECHES
OTHER LINKS
eBooks (10M+) | YouTube (4.2M+) | Android App (3.2M+) | Books (1.5M+) | Facebook (700K+) | Instagram (85K+) | Likee (3M+) | Tiktok (250K+) | MY BLOGGING COURSE
अगर आपको ये वार्तालाप (Conversation) पसन्द आयी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। आपके प्यार व सहयोग के लिए बहुत-2 धन्यवाद। Thank you! – Aditya sir
Your tickets couldn’t be booked. Sir ye to passive hai phir es ka mtlb aapki ticket book nhi ho payi. How plz tell sir