Daily Use English Sentences Day 92

Daily Use English Sentences Day 92…  नीचे दिये गये सभी वाक्य “Spoken English Guru” Brand की BEST SELLER पुस्तक “Daily Use English Sentences Book” से लिए गये हैं। इस पुस्तक में 3000+ Sentences दिये गये हैं, जो हमारी Day to Day Conversations में अक्सर प्रयोग किये जाते हैं। मेरी आपको सलाह है कि पूरी जान लगा दीजिए और इन सभी वाक्यों को रटने की कोशिश करिए। साथ ही, जो भी वाक्य आप रटते जा रहें हैं, जब जब मौका मिले, इन्हें अपनी रोज़ाना की बातचीत में प्रयोग करने की कोशिश भी करें, तभी आपकी अंग्रेज़ी में सुधार आयेगा। – आदित्य सर
इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे दिये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru Daily Use English Sentences Book

वो देर से उठता है।
He is a late riser.

वो जल्दी उठता है।
He is an early riser.

मैं न्यूज़पेपर रोज़ पढ़ता हूँ।
I go through the newspaper every day.

आग बुझा दो कहीं चारों ओर न फैल जाए।
Put out the fire lest it should spread around.

वो सुबह की ट्रेन से उतरा।
He got off the morning train.

उसने आइ ए एस इग्जै़म पास कर लिया।
He got through the IAS exam.

वापिस आते हुए, मैं उसके घर गया।
On the way back I went to his home.

हमने रास्ते में एक अजीब चीज़ देखी।
We saw an awkward thing on the way.

तुम मुझे मेरे जैसे ही लगते हो।
You seem to me just like me.

एक समय की बात है, एक राजा था।
Once upon a time, there was a king.

मैं आज वहाँ जाने वाला हूँ।
I am supposed to go there today.

मैं हमेशा आपका आभारी/शुक्रगुजार रहूँगा।
I will remain indebted to you.

मुझे डॉक्टर समझने की गलती मत करो।
Don’t mistake me for a Doctor.

उसने मुझे इंजीनियर समझने की गलती की।
He mistook me for an Engineer.

ये कपड़े छोटे हो गये हैं।
These clothes are worn out.

यह जानवर विलुप्त हो रहा है।
This animal is being extinct.

ये कमर तोड़ देने वाला काम है।
This is a backpaining work.

मुझे थोड़ा-थोड़ा करके खिलाओ।
Feed me bit by bit.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट:
CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (Daily Use English Sentences Day 92) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *