Daily Use English Sentences Day 93

Daily Use English Sentences Day 93…  नीचे दिये गये सभी वाक्य “Spoken English Guru” Brand की BEST SELLER पुस्तक “Daily Use English Sentences Book” से लिए गये हैं। इस पुस्तक में 3000+ Sentences दिये गये हैं, जो हमारी Day to Day Conversations में अक्सर प्रयोग किये जाते हैं। मेरी आपको सलाह है कि पूरी जान लगा दीजिए और इन सभी वाक्यों को रटने की कोशिश करिए। साथ ही, जो भी वाक्य आप रटते जा रहें हैं, जब जब मौका मिले, इन्हें अपनी रोज़ाना की बातचीत में प्रयोग करने की कोशिश भी करें, तभी आपकी अंग्रेज़ी में सुधार आयेगा। – आदित्य सर
इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे दिये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru Daily Use English Sentences Book

हमने टॉस किया, हैड आया।
We tossed the coin, it came down heads.

हमने टॉस किया, टेल्स आया।
We tossed the coin, it came down tails.

मेरे पास केवल 3 छुट्टियाँ हैं।
I have only 3 leaves in my credit.

वो मेरी सलाह को नहीं मानता।
He doesn’t act on my advice.

प्लीज़ थोड़ा और लीजिए।
Please have a little more.

मैं आपकी सेवा में हाज़िर हूँ।
I am at your service.

तुम्हें हल्के सामान के साथ यात्रा करनी चाहिए।  
You should travel light.

भाग्य के सामने कोर्इ नहीं टिक सकता ।
Nobody can stand against fate.

तुम गरीबों पर दया नहीं करते।
You don’t show pity on the poor.

आज तपतपाती गर्मी है।
It’s a blistering heat today.

ध्यान दीजिए।
Please pay attention.

माफ करें आपको कष्ट हुआ।
Sorry to hurt you.

आराम से बैठिए।
Feel at home. / Be comfortable.

आप मुझे बोलने दो। (गुस्से में)
Let me speak.

आपने हम पर बहुत कृपा की। 
It’s very kind of you.

सोचने के लिए वक्त दीजिए।
Give me some time to think.

मुझे मौत से डर नहीं लगता।
I am not afraid of death.

तुम्हें शर्म आनी चाहिए। 
You must be ashamed.

तुम्हारी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुर्इ !
How dare you do so!

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट:
CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (Daily Use English Sentences Day 93) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *