Daily Use English Sentences Day 97

Daily Use English Sentences Day 97…  नीचे दिये गये सभी वाक्य “Spoken English Guru” Brand की BEST SELLER पुस्तक “Daily Use English Sentences Book” से लिए गये हैं। इस पुस्तक में 3000+ Sentences दिये गये हैं, जो हमारी Day to Day Conversations में अक्सर प्रयोग किये जाते हैं। मेरी आपको सलाह है कि पूरी जान लगा दीजिए और इन सभी वाक्यों को रटने की कोशिश करिए। साथ ही, जो भी वाक्य आप रटते जा रहें हैं, जब जब मौका मिले, इन्हें अपनी रोज़ाना की बातचीत में प्रयोग करने की कोशिश भी करें, तभी आपकी अंग्रेज़ी में सुधार आयेगा। – आदित्य सर
इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे दिये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru Daily Use English Sentences Book

मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।
I will leave no stone unturned.

आपने चप्पलें उल्टी पहन रखी हैं।
You have put on your slippers wrong sides.

आपकी चप्पलें उल्टी पड़ी हुई हैं।
Your slippers are lying upside down.

काश मैं घर जा पाता !
I wish I could go home!

काश मैं आपसे मिल पाता !
I wish I could meet you!

मैं ये दिल से करना चाहता हूँ।
I want to do it wholeheartedly.

मैं आपको दिल से पढाना चाहता हूँ।
I want to teach you wholeheartedly.

आज मैं किसी तरह बच गया ।
I somehow escaped today.

मुझे ये 10 रू का पडा ।|
It cost me Rs. 10.

हमारे बीच कुछ नहीं है।
There is nothing between us.

वो तो तुम्हारा साथ देगा ही।
He will obviously support you.
He will obviously help you.

वो तो वहाँ जायेगा ही ।
He will obviously go there.

उसने ही तो ये कहा था।
It was he, who had said it.

राम ही तो यहाँ आया था।
It was Ram, who had come here.

वह फिसल कर गिर गया।
He slipped and fell down.

वह कुँए में फिसल कर गिर गया।
He slipped and fell into the well.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट:
CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (Daily Use English Sentences Day 97) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *