Daily Use English Sentences Day 98

Daily Use English Sentences Day 98…  नीचे दिये गये सभी वाक्य “Spoken English Guru” Brand की BEST SELLER पुस्तक “Daily Use English Sentences Book” से लिए गये हैं। इस पुस्तक में 3000+ Sentences दिये गये हैं, जो हमारी Day to Day Conversations में अक्सर प्रयोग किये जाते हैं। मेरी आपको सलाह है कि पूरी जान लगा दीजिए और इन सभी वाक्यों को रटने की कोशिश करिए। साथ ही, जो भी वाक्य आप रटते जा रहें हैं, जब जब मौका मिले, इन्हें अपनी रोज़ाना की बातचीत में प्रयोग करने की कोशिश भी करें, तभी आपकी अंग्रेज़ी में सुधार आयेगा। – आदित्य सर
इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे दिये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru Daily Use English Sentences Book

तुम मेरे आगे नहीं टिक सकते।
You can’t stand against me.

ये चप्पलें ज़्यादा दिन तक नहीं टिकेंगी।
These slippers are not going to stay long.

उस पर चोरी का इल्ज़ाम है।
He is accused of theft.

उस पर पैसे चोरी करने का इल्जाम है।
He is accused of stealing money.

ये आपकी मेहरबानी है।
It’s very kind of you.

आप वास्तव में एक विनम्र व्यक्ति हैं।
You are indeed a generous person.

अपनी घड़ी ठीक करवाओ।
Get your watch repaired.

वह कपड़े सिलाई कर रही है।
She is stitching clothes.

ये लोग आपसे मिलना चाहते हैं।
These people want to meet you.

मैं आपका इन्तजार कर रहा हूँ।
I am waiting for you.

उठ जाइए, सात बज गये हैं।
Please get up, it’s 7 o’clock.

यह मकान किराये के लिये खाली है।
This house is to let.

अब रोगी ख़तरे से बाहर है।
Now the patient is out of danger.

ऑपरेशन थिएटर किस ओर है?
Which way is the operation theatre?

दिन ब दिन हालात खराब हो रहे हैं।
Things are deteriorating day by day.

मुझे अपनी सेहत की चिंता है।
I am worried about my health.

मेरा सिर चकरा रहा है।
I am feeling giddy.

आपको मैं कैसे समझाऊँ?
How do I make you understand?

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
Complete Kit (Books + Pendrive): CLICK HERE
All PDF ebooks Combo: CLICK HERE
90 Days English Speaking Course: CLICK HERE
6 Months Online Blogging Course:
CLICK HERE
6 Months Online Computer Course:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE

Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (Daily Use English Sentences Day 98) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *