English Speaking Practice Exercise 1 | English Speaking Course Day 81

English Speaking Practice Exercise 1 | English Speaking Course Day 81…
आपको English बोलने की Practice हर रोज़ एक घंटा कम से कम तीन महीने लगातार ज़रूर करनी चाहिए।

English Speaking Practice Exercise 1 Sentences

मैं अपने कुत्ते को नहला रहा हूँ।
I’m bathing my dog.
(आयम बेदिंग माय डॉग)

मैंने पानी टपकने की आवाज़ सुनी।
I heard the trickling of water.
(आय हर्ड द ट्रिकलिंग ऑफ वॉटर)

फालतू की ज़िद मत करो।
Don’t insist unnecessarily.
(डोन्ट इन्सिस्ट अननैसैसैरिली)

वो ज़मीन पर उल्टा लेटा हुआ है।
He is lying upside down on the floor.
(ही इज़ लाइंग अपसाइड डाउन ऑन द फ्लोर)

फर्श पर दरी बिछा दो।
Lay the carpet on the floor.
(ले द कार्पेट ऑन द फ्लोर)

नंगे पैर मत चलो।
Don’t walk barefoot.
(डोन्ट वॉक बेयरफुट)

कल रात बूंदा-बांदी हुई।
It drizzled last night.
(इट ड्रिज़ल्ड लास्ट नाईट)

आप मुझे उसके खिलाफ मत भड़काइए।
Don’t provoke me against him.
(डोन्ट प्रोवोक मी अगेन्सट हिम)

मैं आप पर अपनी इच्छा नहीं थोप सकता।
I can’t impose my will on you.
(आय कान्ट इम्पोज़ माय विल ऑन यू)

तुमने मुझे सोचने तक नहीं दिया।
You didn’t even let me think.
(यू डिन्ट ईवन लैट मी थिंक)

वो हमेशा मेरे रास्ते में टांग अड़ाता है।
He always gets in my way.
(ही ऑल्वेज़ गैट्स इन माय वे)

इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
Nothing could be better than this.
(नथिंग कुड बी बैटर दैन दिस)

बाल्टी में ये क्या तैर रहा है?
What is this floating in the bucket?
(वट इज़ दिस फ्लोटिंग इन द बकेट)

तुमने शर्ट उल्टी पहनी हुई है।
You are wearing the shirt inside out.
(यू आर वियरिंग द शर्ट इन्साइड आउट)

मेरा इस ऑफिस में बढ़िया चल रहा है।
I’m having a good time in this office.
(आयम हैविंग अ गुड टाइम इन दिस ऑफिस)

दिल्ली भारत के उत्तर में है।
Delhi is in the north of India.
(डैल्ही इज़ इन द नॉर्थ ऑफ इंडिया)

मैं बस दस मिनट लूंगा।
I’ll just take 10 minutes.
(आइल जस्ट टेक 10 मिनट्स)

साफ़ साफ लिखो।
Write legibly.
(राइट लैजिब्ली)

जलने की बदबू आ रही है।
There is a smell of burning.
(देअर इज़ अ स्मैल ऑफ बर्निंग)

ये फायदे का सौदा नहीं है।
This is not a profitable deal.
(दिस इज़ नॉट अ प्रॉफिटेबल डील)

पानी गुनगुना हो गया है।
The water has turned lukewarm.
(द वॉटर हैज़ टर्न्ड लुकवॉर्म)

वो काले वाले मेरे जूते हैं।
Those black ones are my shoes.
(दोज़ ब्लैक वन्स आर माय शूज़)

मुझसे पंगे मत लो।
Don’t mess with me.
(डोन्ट मैस विद मी)

वो बड़ा पत्थर दिल है।
He is very hard-hearted person.
(ही इज़ वैरी हार्ड- हार्टेड पर्सन)

मैंने उसकी आवाज़ पहचान ली।
I recognized his voice.
(आय रैकगनाइज़्ड हिज़ वॉइस)

दरवाजे को थोड़ा खुला छोड़ दो।
Leave the door ajar.
(लीव द डोर अजार)

मैंने चैन की साँस ली।
I took a sigh of relief.
(आय टुक अ साय ऑफ रिलीफ़)

यह कमीज़ फटी हुई है।
This shirt is torn.
(दिस शर्ट इज़ टॉर्न)

गाड़ी में कितना पेट्रोल है?
How much petrol is there in the car?
(हॉव मच पैट्रोल इज़ दैयर इन द कार)

दरवाजे पे कौन खड़ा है?
Who is standing at the door?
(हू इज़ स्टैंडिंग ऐट द डोर?)

तुम किस शहर से हो?
Which city are you from?
(विच सिटी आर यू फ्रॉम?)

मैं इसका आदी नहीं होना चाहता।
I don’t want to be addicted to it.
(आय डोन्ट वॉन्ट टु बी ऐडिक्टेड टु इट)

मैं तुम्हें जाने नहीं दूँगा।
I’ll not let you go.
(आइल नॉट लैट यू गो)

मैं रस्सी के ऊपर से कूदा।
I jumped over the rope.
(आय जम्प्ड ओवर द रोप)

नदी के ऊपर एक पुल है।
There is a bridge over the river.
(देयर इज़ अ ब्रिज ओवर द रिवर)

मुझे ये ठीक करवाना है।
I have to get it repaired.
(आय हैव टु गैट इट रिपेयर्ड)

काश मेरे पास पैसे होते!
I wish I had money!
(आय विश आय हैड मनी)

मैं अपनी सफलता का श्रेय तुम्हें देता हूँ।
I ascribe my success to you.
(आय अस्क्राइब माय सक्सैस टु यू)

आप कब-कब घर आते हो?
How often do you come home?
(हाव ऑफन डु यू कम होम)

मेरे पापा मुझे आने नहीं देते।
My father doesn’t let me come.
(माय फादर डज़न्ट लैट मी कम)

बाढ़ ने तबाही मचा दी।
The flood created havoc.
(द फल्ड क्रिएटेड हैवक)

इससे मेरा काम चल जायेगा।
It will serve my purpose.
(इट विल सर्व माय पर्पज़)

मैं थोड़ी देर बाद आऊँगा।
I’ll come after a while.
(आइल कम आफ्टर अ वाइल)

इस दरवाज़े पर दीमक लग गया है।
This door is infested with termites.
(दिस डोर इज़ इंफैस्टेड विद टरमाइट्स)

दीवार पर सहारा मत लो।
Don’t lean on the wall.
(डोन्ट लीन ऑन द वॉल)

अपनी ऊँगली मुँह में मत डालो।
Don’t put your finger into your mouth.
(डोन्ट पुट यौर फिंगर इन्टु यौर माउथ)

मैंने अपनी शर्त रख दी है।
I’ve laid my condition.
(आयव लेड माय कन्डीशन)

तुम्हें कौन सा गाना सबसे ज़्यादा पसंद है?
Which song do you like the most?
(विच सॉन्ग डु यू लाइक द मोस्ट)

हम नाश्ता कर रहे हैं।
We are having breakfast.
(वी आर हैविंग ब्रैकफस्ट)

मैं ज़िम्मेदारियों से कभी जी नहीं चुराता।
I never shirk the responsibilities.
(आय नैवर शर्क द रिस्पॉन्सिबिलिटीज़)

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट:
CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Practice Exercise 1) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *