English Speaking Practice Exercise 10 | English Speaking Course Day 90…
आपको English बोलने की Practice हर रोज़ एक घंटा कम से कम तीन महीने लगातार ज़रूर करनी चाहिए।
English Speaking Practice Exercise 10 Sentences
वो मुझे रुला रहा है।
He is making me weep.
(ही इज़ मेकिंग मी वीप)
वो भावुक हो रहा है।
He is being emotional.
(ही इज़ बीइंग इमोशनल)
वो मुझे भावुक कर रहा है।
He is making me emotional.
(ही इज़ मेकिंग मी इमोशनल)
मैं आपको खुश कर रहा हूँ।
I’m making you happy.
(आयम मेकिंग यू हैपी)
आप मुझे दुखी कर रहे हैं।
You are making me sad.
(यू आर मेकिंग मी सैड)
मैं अपनी गाय को खिला रहा हूँ।
I’m feeding my cow.
(आयम फीडिंग माय काव)
मैं सभी को खाना दे रहा हूँ।
I’m serving food to all.
(आयम सर्विंग फूड टु ऑल)
आपके साथ बड़ा मज़ा आता है।
I really enjoy with you.
(आय रियली ऐन्जॉय विद यू)
गिलास को सीधा कर दो।
Turn the glass right side up.
(टर्न द ग्लास राईट साइड अप)
आपने किताब उल्टी पकड़ रखी है।
You are holding the book upside down.
(यू आर होल्डिंग द बुक अपसाइड डाऊन)
आपने कप उल्टा पकड़ रखा है।
You are holding the cup upside down.
(यू आर होल्डिंग द कप अपसाइड डाऊन)
उसने मुझे गलत समझ लिया।
He took me otherwise.
(ही टूक मी अदरवाइज़)
उल्टा मैंने तो वहाँ बहुत मज़े किये।
I rather enjoyed myself there.
(आय रादर ऐन्जॉयड मायसैल्फ देयर)
उल्टा वो मुझे डाँटने लगा।
He rather started scolding me.
(ही रादर स्टार्टेट स्कॉल्डिंग मी)
उसने मेरे कहे का उल्टा किया।
He did opposite of what I said.
(ही डिड ऑपोज़िट ऑफ वट आय सैड)
हमें पीटा जा रहा था।
We were being beaten.
(वी वर बीइंग बीटन)
मुझे इस बारे में बताया गया है।
I’ve been told about it.
(आयव बीन टोल्ड अबाउट इट)
क्या उसे भेजा गया?
Was he sent?
(वॉज़ ही सैन्ट)
उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया।
He was treated badly.
(ही वॉज़ ट्रीटेट बैडली)
उसे किसके साथ भेजा गया?
Whom was he sent with?
(हूम वॉज़ ही सैन्ट विद)
चार टिकटें बुक कर ली गयी हैं।
Four tickets have been booked.
(फोर टिकट्स हैव बीन बुक्ड)
मुझे एक अध्यापक के रूप में जाना जाता है।
I’m known as a teacher.
(आयम नोन ऐज़ अ टीचर)
किताबें छापी जा रही हैं।
Books are being printed.
(बुक्स आर बीइंग प्रिंटेड)
इस इलाके में कारें नहीं चलाई जाती।
Cars are not driven in this area.
(कार्स आर नॉट ड्रिवन इन दिस एरिया)
हर जगह मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं।
Sweets are being distributed everywhere.
(स्वीट्स आर बीइंग डिस्ट्र्रीब्यूटेड ऐव्रीवैयर)
वहाँ एक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है।
A building has been constructed there.
(अ बिल्डिंग हैज़ बीन कन्स्ट्रक्टेड देयर)
वो पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
He was caught by the police.
(ही वॉज़ कॉट बाय द पुलीस)
बारिश के कारण मीटिंग रद्द कर दी गयी।
The meeting was cancelled due to rain.
(द मीटिंग वॉज़ कैंसल्ड ड्यू टु रेन)
हमें ऐसा कुछ नहीं दिया गया है।
We have not been given anything as such.
(वी हैव नॉट बीन गिवन ऐनीथिंग ऐज़ सच)
हमें वहाँ फालतू में क्यों भेजा जाता है?
Why are we unnecessarily sent there?
(वाय आर वी अननैसेसैरेली सैन्ट देयर)
क्या तुम्हें बताया गया है कि हम कहाँ हैं?
Have you been told where we are?
(हैव यू बीन टोल्ड वैयर वी आर)
उसे ये क्यों दिया गया?
Why was he given this?
(वाय वॉज़ ही गिवन दिस)
उसे घसीट कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
He was dragged to the police station.
(ही वॉज़ ड्रैग्ड टु द पुलीस स्टेशन)
ये काम हो जाना चाहिए था।
This work should’ve been done.
(दिस वर्क शुडव बीन डन)
उसे क्या दिया गया?
What was he given?
(वट वॉज़ ही गिवन)
अगला प्रश्न क्या होना चाहिए?
What should be the next question?
(वाय शुड बी द नैकस्ट क्वेश्चन)
तुम्हें सजा ज़रूर मिलनी चाहिए।
You must be punished.
(यू मस्ट बी पनिश्ड)
दीवाली खुशी से मनाई गई।
Diwali was celebrated with joy.
(दीवाली वॉज़ सैलिब्रेटेड विद जॉय)
हमें कहीं और भेजा जा रहा है।
We are being sent somewhere else.
(वी आर बीइंग सैन्ट समवैयर ऐल्स)
मैं तुमसे ये काम करवाऊँगा।
I’ll make you do this work.
(आइल मेक यू डू दिस वर्क)
बच्चे मुझे बेवकूफ बना रहे हैं।
Kids are making me fool.
(किड्स आर मेकिंग मी फूल)
मैं तुम्हें खाने को कुछ दिला सकता हूँ।
I can get you something to eat.
(आय कैन गैट यू समथिंग टु ईट)
क्या तुम मुझे इग्ज़ैम पास करवा सकते हो?
Can you get me pass the exam?
(कैन यू गैट मी पास दी इग्ज़ैम)
तुम हर किसी को खुश नहीं कर सकते।
You can’t please everyone.
(यू कान्ट प्लीज़ ऐव्रीवन)
तुम्हें ये करवाना पड़ेगा।
You will have to get it done.
(यू विल हैव टु गैट इट डन)
रवि हमें पानी पिलवा रहा था।
Ravi was getting us water.
(रवि वॉज़ गैटिंग अस वॉटर)
उसने तुमसे किसे कॉल करवाई?
Whom did he make you call?
(हूम डिड ही मेक यू कॉल)
उसने ये पैन तुम्हें कैसे दिलवाया?
How did he get you this pen?
(हाव डिड ही गैट यू दिस पैन)
राहुल यहीं से बाल कटवाता है।
Rahul gets the hair cut from here itself.
(राहुल गैट्स द हैयर कट फ्रॉम हियर इटसैल्फ)
क्या तुम बाल कटवाओगे?
Will you get the hair cut?
(विल यू गैट द हैयर कट)
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Practice Exercise 10) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir