English Speaking Practice Exercise 4 | English Speaking Course Day 84

English Speaking Practice Exercise 4 | English Speaking Course Day 84…
आपको English बोलने की Practice हर रोज़ एक घंटा कम से कम तीन महीने लगातार ज़रूर करनी चाहिए।

English Speaking Practice Exercise 4 Sentences

एक महीने में कितने हफ्ते होते हैं?
How many weeks are there in a month?
(हाव मैनी वीक्स आर देयर इन अ मंथ)

आपकी आवाज़ कट रही है।
Your voice is breaking.
(यौर वॉइस इज़ ब्रैकिंग)

फोन को चार्जिंग से उतार दो।
Unplug the phone from charging.
(अनप्लग द फोन फ्रॉम चार्जिंग)

फोन को चार्जिंग पे लगा दो।
Put the phone on charging.
(पुट द फोन ऑन चार्जिंग)

ट्रेन किस समय छूटती है?
When does the train leave?
(वैन डज़ द ट्रेन लीव)

बहुत सी नदियों में बाढ़ आई हुई है।
Many rivers are flooded.
(मैनी रिवर्स आर फ्लडेड)

उसने मुझे साफ मना कर दिया।
He gave me a flat refusal.
(ही गेव मी अ फ्लैट रिफ्यूज़ल)

आपने मेरे मन की बात कह दी ।
You have spoken my mind.
(यू हैव स्पोकन माय माइन्ड)

मुझे अपने आप पर भरोसा है।
I’m confident in myself.
(आयम कॉन्फिडेन्ट इन मायसैल्फ)

कैसे आना हुआ?
What brings you here?
(वट ब्रिन्ग्स यू हियर)

उसको बहुत चोट लगी है।
He is badly hurt.
(ही इज़ बैडली हर्ट)

मेरे पैसे एक साल में खत्म हो जायेंगे।
My money will run out in a year.
(माय मनी विल रन आउट इन अ यीयर)

समय बहुत जल्दी बीत जाता है।
Time runs out very quickly.
(टाइम रन्स आउट वैरी क्विक्ली)

वो एक धोखेबाज़ व्यक्ति है।
He is a fraudulent person.
(ही इज़ अ फ्रॉडुलेन्ट पर्सन)

उसने मुझे दुखी कर दिया।
He made me sad.
(ही मेड मी सैड)

अपने भाषण को लम्बा मत खींचो।
Don’t elongate your speech.
(डोन्ट इलॉंगेट यौर स्पीच)

मुझे उसके बारे में कल पता चला।
I came to know about him yesterday.
(आय केम टु नो अबाउट हिम यस्टरडे)

मैंने कॉन्ट्रेक्ट नहीं तोड़ा।
I didn’t breach the contract.
(आय डिन्ट ब्रीच द कॉनट्रैक्ट)

शर्माओ मत।
Don’t be shy.
(डोन्ट बी शाय)

कार्टून देखना बंद करो।
Stop watching cartoon.
(स्टॉप वॉचिंग कार्टून)

अपने जूते के फीते बाँध लो।
Tie your shoe laces.
(टाय यौर शू लेसेज़)

मैं बोर हो रहा हूँ।
I’m getting bored.
(आयम गैटिंग बोर्ड)

हिचकिचाओ मत।
Don’t hesitate.
(डोन्ट हैज़िटेट)

वो एकाध दिन में आयेगा।
He will come in a day or so.
(ही विल कम इन अ डे और सो)

आज तपतपाती गर्मी है।
It’s scorching heat today.
(इट्स स्कॉर्चिंग हीट टुडे)

आज कँपकपाती ठंड है।
It’s shivering cold today.
(इट्स शिवरिंग कोल्ड टुडे)

आप थके हुए लग रहे हो।
You are looking tired.
(यू आर लुकिंग टायर्ड)

समय किसी का इंतज़ार नहीं करता।
Time waits for none.
(टाइम वेट्स फॉर नन)

खाली मत बैठो।
Don’t sit idle.
(डोन्ट सिट आयडल)

कहीं न कहीं कुछ तो गलत है।
Something is wrong somewhere.
(समथिंग इज़ रॉन्ग समवेयर)

आप अपनी उम्र से कम दिखते हो।
You look younger than your age.
(यू लुक यंगर दैन यौर ऐज)

आपका मतलब क्या है?
What do you mean?
(वट डू यू मीन)

ज़ाहिर सी बात है।
It’s obvious.
(इट्स ऑबियस)

क्या वो ढोंगी है?
Is he hypocrite?
(इज़ ही हिपोक्रिट)

आपने कहाँ कहाँ काम किया है?
Where all have you worked?
(वैयर ऑल हैव यू वर्क्ड)

आज तुम इतने थके हुए क्यों हो?
Why are you so tired today?
(वाय आर यू सो टायर्ड टुडे)

तुम्हारी छुटियाँ कैसी रही?
How were your holidays?
(हाव वर यौर हॉलिडेज़)

आपके कितने बच्चे हैं?
How many children do you have?
(हाव मैनी चिल्ड्रन डू यू हैव)

वहाँ क्या क्या हुआ?
What all happened there?
(वट ऑल हैपन्ड देयर)

तुमने किसे फ़ोन किया?
Whom did you call?
(हूम डिड यू कॉल)

मैं तुम्हें पढ़ने नहीं दूँगा।
I’ll not let you study.
(आइल नॉट लैट यू स्टडी)

उसने मुझे कार नहीं चलाने दी।
He didn’t let me drive the car.
(ही डिन्ट लैट मी ड्राइव द कार)

तुम मुझे शायद न जाने दो।
You might not let me go.
(यू माइट नॉट लैट मी गो)

मैं तुम्हें जाने क्यों दूँ?
Why do I let you go?
(वाय डू आय लैट यू गो)

आज बारिश होगी।
It will rain today.
(इट विल रेन टुडे)

आज ओले पड़ेंगे।
It will hail today.
(इट विल हेल टुडे)

आज बर्फ पड़ेगी।
It will snow today.
(इट विल स्नो टुडे)

उसे तैयार होने में कितना समय लगेगा?
How long will he take to get ready?
(हाव लॉंग विल ही टेक टु गैट रैडी)

तुम मेरे दाँयी ओर हो।
You are on my right.
(यू आर ऑन माय राइट)

तुम मेरे बाँयी ओर हो।
You are on my left.
(यू आर ऑन माय लैफ्ट)

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट:
CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Practice Exercise 4) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *