English Speaking Practice Exercise 7 | English Speaking Course Day 87

English Speaking Practice Exercise 7 | English Speaking Course Day 87…
आपको English बोलने की Practice हर रोज़ एक घंटा कम से कम तीन महीने लगातार ज़रूर करनी चाहिए।

English Speaking Practice Exercise 7 Sentences

मैं कब तक तुम्हारा साथ दूँगा?
How long will I stand by you?
(हाव लॉंग विल आय स्टैंड बाय यू)

वो किस शहर से आया था?
Which city had he come from?
(विच सिटी हैड ही कम फ्रॉम)

वो खिड़की से झाँक रहा था।
He was peeping through the window.
(ही वॉज़ पीपिंग थ्रू द विन्डो)

मैं अक्सर शिमला जाता हूँ।
I often go to Shimla.
(आय ऑफन गो टु शिमला)

कल 6 बजे बस निकल चुकी होगी।
The bus will have left at 6 o’clock tomorrow.
(द बस विल हैव लैफ्ट ऐट सिक्स ओ क्लॉक टुमॉरो)

तुम कब तक यहाँ ठहरोगे?
How long will you stay here?
(हाव लॉंग विल यू स्टे हियर)

हम बहुत देर से सोते हैं।
We sleep too late.
(वी स्लीप टू लेट)

वो अभी तक घर नहीं आया है।
He hasn’t come home yet.
(ही हैज़न्ट कम होम यट)

वो अपने सपनों को साकार करेगा।
He will fulfill his dreams.
(ही विल फुलफिल हिज़ ड्रीम्स)

मेरा दोस्त कौन सी कार चला रहा है?
Which car is my friend driving?
(विच कार इज़ माय फ्रेंड ड्राइविंग)

हम रवि को बिल्कुल नहीं जानते।
We don’t know Ravi at all.
(वी डोन्ट नो रवि एट ऑल)

वो मोबाइल में क्या देख रहा है?
What is he watching on Mobile?
(वट इज़ ही वॉचिंग ऑन मोबाइल)

मेरे भाई ने किसी को परेशान नहीं किया।
My brother didn’t bother anyone.
(माय ब्रदर डिन्ट बॉदर ऐनीवन)

क्या उसने मेरे लिए कभी कुछ किया?
Did he ever do anything for me?
(डिड ही ऐवर डू ऐनीथिंग फॉर मी)

तुमने मेरा दिल दुखाया है।
You have hurt me.
(यू हैव हर्ट मी)

आँखें धोखा देती हैं।
Eyes are deceptive.
(आइज़ आर डिसैप्टिव)

मैंने भगवान से कुछ माँगा है।
I’ve asked something from God.
(आयव आस्क्ड समथिंग फ्रॉम गॉड)

मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा।
I never thought so.
(आय नैवर थॉट सो)

दुकानदार ने मुझे लूट लिया।
The shopkeeper ripped me off.
(द शॉपकीपर रिप्ड मी ऑफ)

क्या तुम मुझे सुबह याद दिलाओगे?
Will you remind me in the morning?
(विल यू रिमाइंड मी इन द मॉर्निंग)

वो किसके लिए इतनी दूर गया?
For whom did he go this far?
(फॉर हूम डिड ही गो दिस फार)

तुम्हारा चेहरा मुझे किसी की याद दिलाता है।
Your face reminds me of someone.
(यौर फेस रिमाइन्ड्स मी ऑफ समवन)

मैं पेन से लिखूँगा।
I’ll write with a pen.
(आइल राइट विद अ पैन)

ये काम किसने किया?
Who did this work?
(हू डिड दिस वर्क)

ये कहानियाँ मुझे पसंद नहीं।
I don’t like these stories.
(आय डोन्ट लाइक दीज़ स्टोरीज़)

तुम सभ्य दिखते हो।
You look civilized.
(यू लुक सिविलाइज़्ड)

वो तुम्हारे घर पहले ही आ चुका है।
He has already come to your home.
(ही हैज़ ऑलरेडी कम टु यौर होम)

तुम अपनी गलती स्वीकार कर चुके हो।
You have accepted your fault.
(यू हैव ऐक्सेप्टेड यौर फॉल्ट)

मैं तुमसे कभी नहीं मिला।
I never met you.
(आय नैवर मैट यू)

मैं किसी तरह ऑफिस पहुँचा हूँ।
I’ve somehow reached the office.
(आयव समहाव रीच्ड दी ऑफिस)

क्या आप हमसे कुछ कह रहे हैं?
Are you saying something to us?
(आर यू सेइंग समथिंग टु अस)

मैं दीवार के पीछे छुप गया।
I hid behind the wall.
(आय हिड बिहाइन्ड द वॉल)

मैंने सब कुछ समझ लिया था।
I had understood everything.
(आय हैड अंडरस्टुड ऐव्रीथिंग)

वो तुम्हें धमकी क्यों देता है?
Why does he threaten you?
(वाय डज़ ही थ्रैटन यू)

मैं ऑफिस के बाहर पहले ही देख चुका हूँ।
I’ve already seen outside the office.
(आयव ऑलरेडी सीन आऊटसाइड दी ऑफिस)

क्या आप हमसे सहमत हैं?
Do you agree with us?
(डू यू अग्री विद अस)

वो आदमी मुझसे नहीं मिलता है।
That man doesn’t meet me.
(दैट मैन डज़न्ट मीट मी)

तोता छत पर रो रहा था।
The parrot was crying on the terrace.
(द पैरेट वॉज़ क्राइंग ऑन द टैरेस)

वो तुम्हारा इंतज़ार 3 बजे से कर रहा था।
He had been waiting for you since 3 o’clock.
(ही हैड बीन वेटिंग फॉर यू सिन्स थ्री ओ’क्लॉक)

तुम्हारे बाल झड़ चुके थे।
Your hair had fallen out.
(यौर हैयर हैड फॉलन आऊट)

मैं अपने माता पिता को विदा कर चुका हूँ।
I’ve seen off my parents.
(आयव सीन ऑफ माय पैरेन्ट्स)

उसने मुझे अकेला छोड़ दिया है।
He has left me alone.
(ही हैज़ लैफ्ट मी अलोन)

तुम ऐसा क्यों सोचते हो?
Why do you think so?
(वाय डू यू थिंक सो)

मैं आपके पास कब आया?
When did I come to you?
(वैन डिड आय कम टु यू)

मैं तुमसे कभी नहीं मिलूँगा।
I’ll never meet you.
(आइल नैवर मीट यू)

क्या आपने खाना खाया?
Did you eat the food?
(डिड यू ईट द फूड)

तुमने हाल ही में कौन सी फिल्म देखी है?
Which movie have you seen recently?
(विच मूवी हैव यू सीन रीसैन्ट्ली)

तुमने मेरा मूड खराब किया।
You spoiled my mood.
(यू स्पॉइल्ड माय मूड)

उसने मुझे माफ कर दिया है।
He has forgiven me.
(ही हैज़ फॉरगिवन मी)

मैंने अपनी गलती महसूस की है।
I’ve realized my mistake.
(आयव रियलाइज़्ड माय मिस्टेक)

Spoken English Guru English Speaking Course Kit
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट:
CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Practice Exercise 7) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *