English Speaking Practice Exercise 8 | English Speaking Course Day 88…
आपको English बोलने की Practice हर रोज़ एक घंटा कम से कम तीन महीने लगातार ज़रूर करनी चाहिए।
English Speaking Practice Exercise 8 Sentences
मेरा भाई किसी तरह घर पहुँचा।
My brother somehow reached home.
(माय ब्रदर समहाव रीच्ड होम)
मैं आपका प्रस्ताव स्वीकार करता हूँ।
I accept your proposal.
(आय ऐक्सेप्ट यौर प्रपोज़ल)
तुम इतनी सारी किताबें कैसे लाओगे?
How will you bring these many books?
(हाव विल यू ब्रिंग दीज़ मैनी बुक्स)
उसने षड़यंत्र का भांडा फोड़ कर दिया।
He exposed the conspiracy.
(ही ऐक्सपोज़्ड द कॉन्सपिरेसी)
मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की थी।
I had prayed for you.
(आय हैड प्रेड फॉर यू)
उसने अनजाने में मुझे दुख पहुँचाया।
He unknowingly hurt me.
(ही अननोइंग्ली हर्ट मी)
मैंने लोगों से पैसे इकट्ठे कर लिए हैं।
I’ve collected the money from people.
(आयव कलैक्टेड द मनी फ्रॉम पीपल)
मैं कसम खाता हूँ कि मैं वहाँ कभी नहीं जाऊँगा।
I swear that I’ll never go there.
(आय स्वैर दैट आइल नैवर गो देयर)
हम बेवजह एक दूसरे से लड़ रहे थे।
We were unnecessarily fighting with each other.
(वी वर अननैसेसैरिली फाइटिंग विद ईच अदर)
तुम क्या ढूँढ रहे हो?
What are you looking for?
(वट आर यू लुकिंग फॉर)
उसने इतने सारे लोगों को कैसे संभाला?
How did he handle these many people?
(हाव डिड ही हैंडल दीज़ मैनी पीपल)
जो कोई मेरे पास आया, मैंने मदद की।
Whoever came to me, I helped.
(हुऐवर केम टु मी, आय हैल्प्ड)
खेल के दौरान वो खोया खोया सा लगा।
He seemed lost during the game.
(ही सीम्ड लॉस्ट ड्यूरिंग द गेम)
हजारों लोग विद्रोह कर रहे हैं।
Thousands of people are protesting.
(थाऊजैंन्स ऑफ पीपल आर प्रोटेस्टिंग)
यह दुकान रविवार को छोड़कर सभी दिन खुलती है।
This shop opens every day except Sunday.
(दिस शॉप ओपन्स ऐव्रीडे ऐक्ससेप्ट संडे)
मैं तुम्हारे अलावा किसी को भी डाँट सकता हूँ।
I can scold anyone except you.
(आय कैन स्कॉल्ड ऐनीवन ऐक्ससेप्ट यू)
इस पैन के अलावा मेरे पास दो पैन और हैं।
Besides this pen, I’ve two more pens.
(बिसाइड्स दिस पैन, आयव टू मोर पैन्स)
छुट्टियों के दौरान मैं दिल्ली में था।
I was in Delhi during the vacation.
(आय वॉज़ इन डेल्ही ड्यूरिंग द वैकेशन)
मैं शनिवार तक वहाँ था।
I was there till Saturday.
(आय वॉज़ देयर टिल सैटर्डे)
मैं बस देहरादून तक गया।
I just went up to Dehradun.
(आय जस्ट वैन्ट अप टु देहरादून)
रेखा 5 किलो मीटर तक दौड़ी।
Rekha ran up to 5 kilometers.
(रेखा रैन अप टु 5 किलोमिटर्स)
तुम्हारे पास 18 की उम्र तक मोबाईल नहीं होना चाहिए।
You shouldn’t have a mobile till the age of 18.
(यू शुडन्ट हैव अ मोबाइल टिल दि एज ऑफ एटीन)
उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है।
His performance is not up to the mark.
(हिज़ पफॉमेंस इज़ नॉट अप टु द मार्क)
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है।
The Earth is revolving around the Sun.
(दी अर्थ इज़ रिवॉल्विंग अराउंड द सन)
क्या तुम साथ आओगे?
Will you come along?
(विल यू कम अलॉंग)
मेरा ऑफिस गली के बगल में है।
My office is along the street.
(माय ऑफिस इज़ अलॉंग द स्ट्रीट)
रोड के किनारे एक ट्रक खड़ा है।
A truck is parked alongside the road.
(अ ट्रक इज़ पार्क्ड अलॉंगसाइड द रोड)
क्या तुम नदी तैर कर पार कर सकते हो?
Can you swim across the river?
(कैन यू स्विम अक्रॉस द रिवर)
मैं गिरने से बच गया।
I escaped falling.
(आय अस्केप्ड फॉलिंग)
वो स्विमिंग पूल में गिरते गिरते बच गया।
He narrowly escaped falling into the swimming pool.
(ही नैरॉली अस्केप्ड फॉलिंग इन्टु द स्विमिंग पूल)
वो पास होते होते रह गया।
He narrowly missed the pass marks.
(ही नैरॉली मिस्ड द पास मार्क्स)
ग्लास मेरे हाथ से स्लिप हो गया।
The glass slipped from my hand.
(द ग्लास स्लिप्ड फ्रॉम माय हैन्ड)
ये मेरे दिमाग से निकल गया।
It slipped from my mind.
(इट स्लिप्ड फ्रॉम माय माइन्ड)
मैं 14 जून को उस शहर में फंसा हुआ था।
I was stuck in that city on 14th June.
(आय वॉज़ स्टक इन दैट सिटी ऑन फोटीन्थ जून)
मैं चाहकर भी उससे मिल नहीं सका।
I wished to meet him but I couldn’t.
(आय विश्ड टु मीट हिम बट आय कुडन्ट)
मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to anyone?
(वट राँग हैव आय डन टु ऐनीवन)
तुमने मेरा क्या बिगाड़ा है?
What wrong have you done to me?
(वट राँग हैव यू डन टु मी)
ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है?
Why does it happen only with me?
(वाय डज़ इट हैपन ओन्ली विद मी)
मैं तैर के नदी पार कर सकता हूँ।
I can swim across the river.
(आय कैन स्विम अक्रॉस द रिवर)
आप मेरे घर आ सकते थे।
You could have come to my home.
(यू कुड हैव कम टु माय होम)
आपको मुझे फोन नहीं करना चाहिए।
You shouldn’t call me.
(यू शुडन्ट कॉल मी)
क्या राहुल को नहीं जाना है?
Has Rahul not to go?
(हैज़ राहुल नॉट टु गो)
आप मेरे कौन हो?
Who are you to me?
(हू आर यू टू मी)
काश मैं एक गिटारिस्ट होता !
I wish I were a guitarist!
(आय विश आय वर अ गिटारिस्ट)
ऐसा सोचना भी मत।
Don’t even think so.
(डोन्ट ईवन थिंक सो)
अंदर से कुर्सी ले के आओ।
Bring the chair from inside.
(ब्रिंग द चेयर फ्रॉम इनसाइड)
मैंने जूते उतारे।
I took off the shoes.
(आय टुक ऑफ द शूज़)
बुरी आदतें छोड़ दो।
Give up bad habits.
(गिव अप बैड हैबिट्स)
हम फूल तोड़ रहे थे।
We were plucking flowers.
(वी वर प्लकिंग फ्लावर्स)
यह कानून के विरूद्ध है।
It’s against the law.
(इट्स अगेन्ट्स द लॉ)
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Practice Exercise 8) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir