Fixed Prepositions – English Speaking Course Day 69…
अधिकतर क्रियाएँ ऐसी होती हैं जिनके साथ अलग अलग Prepositions का प्रयोग किया जा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम बोलना क्या चाहते हैं। जैसे –
मैं घर जा रहा हूँ।
I am going home. (“Go” के साथ कोई Preposition नहीं लगा।)
मैं स्कूल जा रहा हूँ।
I am going to school. (“Go” के साथ to का प्रयोग हुआ।)
मैं रवि के साथ जा रहा हूँ।
I am going with Ravi. (“Go” के साथ with का प्रयोग हुआ।)
मैं टहलने जा रहा हूँ।
I am going for a walk. (“Go” के साथ for का प्रयोग हुआ ।)
मैं एक अखबार पढ़ रहा हूँ।
I am going through a newspaper. (“Go” के साथ through का प्रयोग हुआ।)
ऊपर दिये सभी वाक्यों में क्रिया है – Go
इस क्रिया के साथ हर बार वाक्य के अलग-अलग संदर्भों मे अलग-अलग Prepositions का प्रयोग किया गया।
लेकिन कुछ ऐसी क्रियाएँ भी होती हैं, जिनके साथ केवल एक या कुछ विशेष Prepositions का प्रयोग किया जा सकता है, सब Prepositions का नहीं। तो ऐसी क्रियाओं के साथ आने वाले Prepositions को Fixed Prepositions कह दिया जाता है। नीचे दिये गये उदाहरणों को देखिए –
Angry with – किसी व्यक्ति से गुस्सा/नाराज़ होना
वो मुझ पर गुस्सा है।
He is angry with me.
मेरी मम्मी उस डॉक्टर से नाराज़ थीं।
My mother was angry with that doctor.
Angry at – किसी बात/चीज़ से गुस्सा/नाराज़ होना
मैं आपके फैसलों से नाराज़ हूँ।
I am angry at your decisions.
वो हमारी खराब ग्राहक सेवा से नाराज़ थे।
He was angry at our poor customer service.
Talk to = Speak with – बात करना
मैं इस मुद्दे पर रवि से बात कर रहा था।
I was talking to Ravi regarding this issue./
I was speaking with Ravi regarding this issue.
क्या मैं राहुल से बात कर सकता हूँ?
Could I talk to Rahul?/
Could I speak with Rahul?
Desire for/to = Desirous of – इच्छा करना/ इच्छुक होना
वो अच्छी नौकरी पाने का इच्छुक है।
He desires to get a good job./
He desires for getting a good job./
He is desirous of getting a good job.
उसकी इच्छा है कि उसके पास एक बड़ा घर हो।
He has a desire to have a big house./
He has a desire for having a big house./
He is desirous of having a big house.
Fortunate to/of – भाग्यशाली होना
मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा भाई मिला।
I am fortunate to have a brother like you./
I am fortunate of having a brother like you.
वो भाग्यशाली है कि उसे इतनी जल्दी अच्छी नौकरी मिल गई।
He is fortunate to get a good job so early./
He is fortunate of getting a good job so early.
Deal in – कारोबार/व्यापार करना
हम रक्षा उपकरणों का व्यापार करते हैं।
We deal in defense equipment.
वो प्रॉपर्टीज़ का बिज़नेस करता है।
He deals in properties.
Deal with – किसी व्यक्ति/हालात से निपटना
उससे निपटना मुश्किल है।
It’s difficult to deal with him.
आप इस समस्या से अकेले नहीं निपट सकते।
You cannot deal with this problem alone.
Cope with – सामना करना/निपटना
हमें जीवन में असफलताओं से भी निपटना सीखना चाहिए।
We should learn to cope with the failures in life too.
वो इस विपरीत परिस्थिति का सामना करने में असफल रहा।
He failed to cope with this adverse situation.
Resort to – सहारा लेना
आपके पैसे लौटाने के लिए मुझे लोन का सहारा लेना पड़ा।
I had to resort to a loan to return your money.
अमीर बनने के लिए किसी भी गलत काम का सहारा न लें।
Don’t resort to any wrongdoing to become rich.
Abide by = Comply with = Adhere to – पालन करना, कायम रहना
मैं कंपनी के नियमों का पालन करता हूँ।
I abide by the company rules./
I comply with the company rules./
I adhere to the company rules.
वो अपने वचनों पर कायम रहता है और अपना वादा कभी नहीं तोड़ता।
He abides by his words and never breaks his promise./
He complies with his words and never breaks his promise./
He adheres to his words and never breaks his promise.
Deprive of – वंचित करना/रहना
आप किसी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं कर सकते।
You cannot deprive a child of education.
वो जीवन भर प्यार से वंचित रहा।
He remained deprived of love throughout his life.
Envious of – ईर्ष्या/जलन करना
वो बिज़नेस में आपकी उपलब्धियों से ईर्ष्या करता है।
He is envious of your achievements in business.
ये लोग आपके पैसे से जलते हैं।
These people are envious of your money.
Ashamed of – शर्मिंदा होना
मुझे उस दिन अपने व्यवहार पर शर्म आ रही थी।
I was ashamed of my behaviour that day.
तुम्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।
You should be ashamed of yourself.
Conducive to – अनुकूल/मददगार होना
ये जलवायु उसके स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं है।
This climate is not conducive to his health.
यह पिच स्पिनरों के लिए ज़्यादा मददगार है।
This pitch is more conducive to spinners.
Grateful to – आभारी/एहसानमंद होना
मैं आपका आभारी हूँ कि आपने तब मेरी मदद की जब किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।
I am grateful to you that you helped me when nobody supported me.
आपको सदैव अपने माता-पिता का आभारी होना चाहिए।
You should always be grateful to your parents.
Accuse of – आरोप लगाना
उसने मुझ पर इस गलत काम का आरोप लगाया।
He accused me of this wrongdoing.
रवि पर अपने दोस्त को धमकी देने का आरोप था।
Ravi was accused of threatening his friend.
Capable of – सक्षम होना
वो इस काम करने में सक्षम है।
He is capable of doing this work.
आप जितनी रकम कहें मैं देने में सक्षम हूँ।
I am capable of paying any amount you say.
Wait for – इंतजार करना
हमने काफी देर तक उसका इंतजार किया।
We waited for him for so long.
मैं इस मामले के सुलझने का इंतजार कर रहा हूँ।
I am waiting for this matter to be resolved.
Confident of – किसी बात को लेकर आत्मविश्वास होना
मुझे इस बार अपनी सफलता का पूरा भरोसा है।
I am confident of my success this time.
मेरी टीम को बड़ी जीत का भरोसा था लेकिन किस्मत से हम हार गए।
My team was confident of a big win but unfortunately we lost.
Injurious to – हानिकारक/नुकसानदेय
जंक फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
Junk food is injurious to health.
इसे ज़्यादा पीना आपके लिवर के लिए हानिकारक है।
Drinking this excessively is injurious to your liver.
Annoy with – परेशान करना/होना
मैं अपने बच्चों से कभी परेशान नहीं होती।
I never get annoyed with my kids.
वो अपनी शरारती हरकतों से अपनी माँ को परेशान करता था।
He used to annoy his mother with his mischievous activities.
Different from – अलग होना
मैं तुमसे अलग हूँ।
I am different from you.
ये मामला उस वाले से अलग है।
This matter is different from that one.
Differ with = Disagree with – असहमत होना
मैं इस मामले में आपकी राय से असहमत हूँ।
I differ with your opinion on this matter./
I disagree with your opinion on this matter.
मैं आपसे असहमत हूँ। मुझे लगता है, दिन में पढ़ाई करना बेहतर है।
I differ with you. I think, studying in the daytime is better./
I disagree with you. I think, studying in the daytime is better.
Suggest to – सुझाव देना
उसने मेरे भाई को वहाँ जाने का सुझाव दिया।
He suggested to my brother to go there.
मेरे पापा ने मेरी मम्मी को तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने का सुझाव दिया।
My father suggested to my mother to consult a doctor immediately.
Laugh at – किसी पर हँसना/ मज़ाक उड़ाना
किसी की बुरी स्थिति पर मत हँसो।
Don’t laugh at one’s bad situation.
वो उस लड़के पर हँस रहा था.
He was laughing at that boy.
Superior to = Better than – बेहतर होना
इस काम के लिए वो आपसे बेहतर है।
For this work, he is superior to you./
For this work, he is better than you.
रवि अपने अधिकतर सहकर्मियों से बेहतर है।
Ravi is superior to most of his colleagues./
Ravi is better than most of his colleagues.
Inferior to = Worse than – बदतर/कमतर होना
उसका प्रदर्शन आपके प्रदर्शन से कमतर है।
His performance is inferior to your performance./
His performance is worse than your performance.
कपड़ों का ये ब्रैंड उस ब्रैंड से कमतर है।
This brand of clothes is inferior to that brand./
This brand of clothes is worse than that brand.
Senior to – वरिष्ठ/सीनियर होना
वो मुझसे 5 साल सीनियर हैं।
He is 5 years senior to me.
मैं उससे सीनियर हूँ लेकिन वो मेरे आदेशों का पालन नहीं करता।
I am senior to him but he doesn’t obey my orders./
I am senior to him but he doesn’t abide by my orders./
I am senior to him but he doesn’t comply with my orders./
I am senior to him but he doesn’t adhere to my orders.
Junior to – कनिष्ठ/जूनियर होना
वो मुझसे जूनियर है।
He is junior to me.
वो रवि से 3 साल जूनियर है लेकिन उसे बेहतर ज्ञान है।
He is 3 years junior to Ravi but he has better knowledge.
Prior to = Before – पहले होना
मैंने अपना होमवर्क समय सीमा से पहले पूरा कर लिया।
I completed my homework prior to the deadline./
I completed my homework before the deadline.
मैं बाहर जाने से पहले नहाया था।
I had taken a bath prior to going out./
I had taken a bath before going out.
Full of – भरा होना
जीवन आनंद से भरा है, बशर्ते आप अपना अधिकांश समय अपने परिवार को दें।
Life is full of enjoyment, provided you give most of your time to your family.
यह गिलास पानी से भरा हुआ है।
This glass is full of water.
Depend on – पर निर्भर होना
उसकी सफलता उसके माता-पिता पर निर्भर करती है।
His success depends on his parents.
यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस स्थिति से कैसे निपटें।
It depends on you how you deal with this situation./
It depends on you how you cope with this situation.
Adapt to – अनुरूप बनाना/ढालना
उन्होंने बहुत जल्दी खुद को इस माहौल में ढाल लिया।
They adapted themselves to this environment very quickly.
मैं अपने आप को आपकी मांगों के अनुरूप नहीं ढाल सकता।
I cannot adapt myself to your demands.
Listen to – सुनना
मुझे गज़लें सुनना बहुत पसंद है।
I love listening to Gazals.
कृपया मेरी बात ध्यान से सुनें।
Please listen to me carefully.
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Course Day 69) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir