English Speaking Course Day 11

English Speaking Course Day 11 में आज हम Sentences में Subject को identify करना सीखेगें। तो आइए शुरुआत करते हैं- 

वो सो रहा है। (Action)
वो सोया हुआ है। (State)
इन दोनों सेंटेंस का मतलब लगभग एक ही जैसा है। लेकिन इनको बनाने के तरीके अलग – अलग हैं, क्योंकि एक sentence तो Tense category में आता है, जबकि दूसरा Simple Sentence की category में।

“वो सो रहा है।” Subject “सोने” के काम (verb) को कर रहा है। इसलिए यह Tense का सेंटेंस है।
He is sleeping.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

“वो सोया हुआ है।” Subject के द्वारा किसी काम को नहीं किया जा रहा है, बल्कि सिर्फ Subject की State(अवस्था) के बारे में बताया गया है कि Subject “सोया हुआ” है, इसलिए ये एक Simple Sentence है।
He is asleep.

इसी तरह से, दो और sentences देखिए।

“वो बैठ रहा है।” Subject “बैठने” के काम(verb) को कर रहा है। इसलिए यह Tense का सेंटेंस है।
 He is sitting.

“वो बैठा हुआ है।” Subject के द्वारा किसी काम को नहीं किया जा रहा है, बल्कि सिर्फ Subject की State(अवस्था) के बारे में बताया गया है कि Subject “बैठा हुआ” है, इसलिए ये एक Simple Sentence है।
He is sitting.

लेकिन हैरानी की बात ये है कि ऊपर दिये गये दोनों sentences एक जैसे ही बनाये जाते हैं, जबकि दोनों का sense बिल्कुल अलग है। पहला वाला sentence तो Tense category में आता है, जबकि दूसरा Simple Sentence की category में।

Note: To understand the concept of the aforementioned examples, please watch the video; you will understand better then.

नीचे दिये गये Table को याद कर लीजिए कि Be, Do और Have verbs कौन कौन सी हैं, जो Present, Past और Future तीनों समय में use की जायेंगी।

BE Verbs HAVE Verbs DO Verbs
है, हैं, हो, हूँ (Present) is, am, are has, have do, does
था, थे, थी (Past) was, were had did
गा, गे, गी (Future) will will have will do

Present Time की Auxiliary verbs – is, am, are,  has, have,  do, does का यूज़ तब किया जाता है जब सेंटेंस के अंत में  “है, हैं, हो, हूँ”आता है।
Past Time की Auxiliary verbs – was, were, had, did का यूज़ तब किया जाता है जब सेंटेंस के अंत में  “था, थे, थी” आता है।
Future Time की Auxiliary verbs – will, will have, will do का यूज़ तब किया जाता है जब सेंटेंस के अंत में  “गा, गे, गी” आता है।

नोट- जिस भी सेंटेंस के अंत में  “गा, गे, गी” आता है तो वह सेंटेंस हमेशा Future time में हो, ऐसा ज़रूरी नहीं है। अगर sentence को देखकर Present या Past के time का बोध हो, तो “will” की जगह हमें “would” Auxiliary verb का यूज़ करना होगा।

आपके सामने कुछ सेंटेंस है –

राहुल सुबह 8 बजे पढ़ रहा होगा। (Future tense)
(Rahul subah 8 baje padh raha hoga.)
इस Sentence में Future time का बोध है, इसलिए “will” Auxiliary verb का यूज़ होगा।

राहुल सुबह 8 बजे पढ़ चुका होगा। (Future tense)
(Rahul subah 8 baje padh chuka hoga.)
इस Sentence में Future time का बोध है, इसलिए “will” Auxiliary verb का यूज़ होगा।

राहुल इस वक्त पढ़ रहा होगा। (Present tense)
(Rahul is waqt padh raha hoga.)
इस Sentence में Present time {इस वक्त} का बोध है, इसलिए “will” नहीं बल्कि “Would” Auxiliary verb का यूज़ होगा।

राहुल इस वक्त तक पढ़ चुका होगा। (Past tense)
(Rahul is waqt tak padh chuka hoga.)
इस Sentence में Past time {इस वक्त तक} का बोध है, इसलिए “will” नहीं बल्कि “Would” Auxiliary verb का यूज़ होगा।

वो आज आयेगा। (Future tense)
(Vo aaj aayega.)
इस Sentence में Future time का बोध है, इसलिए “will” Auxiliary verb का यूज़ होगा।

अब नीचे दिये गये sentences में आपको Subject को Identity करना है।
Note –
किसी भी सेंटेंस में Subject वो होता है जिसके बारे में बात हो रही है या फिर वो जो किसी काम को कर रहा हो।

मैं सोच रहा हूँ।
(Main soch raha hoon.)
Subject – मैं(I), 1st Person Singular Subject

वो सोच रहा है।
(vo soch raha hai.)
Subject – वो(He)

मैं और वो कुछ सोच रहे हैं।
(Main or vo kuchh soch rahe hain.)
Subject – मैं और वो (I और He), 3rd Person Plural Subject

मेरा भाई मजबूर है।
(Mera bhai majboor hai.)
Subject – मेरा भाई (My brother), 3rd Person Singular Subject

तुम्हारा दोस्त रोज़ घूमने जाता है।
(Tumhara dost roz ghoomne jata hai.)
Subject – तुम्हारा दोस्त (Your friend), 3rd Person Singular Subject

उसके पास पैसे हैं।
(Uske paas paise hain.)
Subject – उसके (He)

उसके भाईयों के पास पैसे हैं।
(Uske bhaiyon ke paas paise hain.)
Subject – उसके भाई (His brothers), 3rd Person Plural Subject

उस लड़की का भाई आया था।
(Us ladki ka bhai aaya tha.)
Subject – उस लड़की का भाई (That girl’s brother), 3rd Person Singular Subject

इन किताबों में कुछ है।
(In kitabon mein kuch hai.)
Subject – ये किताबें (These books), 3rd Person Plural Subject

रवि की वजह से मैं नहीं गया।
(Ravi ki vajah se main nahi gaya.)
Subject – मैं (I), 3rd Person Singular Subject

सभी बातों को अच्छे से समझने के लिए इस लैसन की Video ज़रूर देखिएगा।
Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Complete Kit (Books + Pendrive): CLICK HERE
All PDF ebooks Combo: CLICK HERE
90 Days English Speaking Course: CLICK HERE
Blogging Course:
CLICK HERE
Computer Course:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE

Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Course Day 11) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

1 thought on “English Speaking Course Day 11”

  1. Hi sir,
    There is subject correction in last sentence(Ravi ki vajah se main nahi gaya – Subject:3rd person singular).
    It should be 1st person singular(I).

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *