Words Starting With F (अक्षर F से शुरू होने वाले शब्द)

Words Starting With F… यह Vocabulary Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Vocabulary Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru English Vocabulary Book

Factor (n.)फैक्टर – गुणक / कारण – Divisor / Cause

  • दो, तीन, चार और छः बारह के गुणक हैं।
    Two, three, four and six are factors of twelve.

  • कंपनी की विफलता में खराब योजना एक प्रमुख कारण थी।
    Poor planning was a major factor for the failure of the company.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Fade (vi.) – फेड – मुरझाना / बेरंग होना / धूमिल होना – Recede / Decay

  • फूलों को अगर सही मात्रा में पानी और धूप न मिले तो वे बेरंग होकर पेड़ से झड़ जाते हैं।
    If the flowers don’t get water and sunlight in the right amount, then their colour gets faded away, and they fall off the tree.

  • एक बार जब बचपन चला जाता है तो बस उसकी यादें ही रह जाती हैं जो धीरे – धीरे करके ग़ायब होते रहती हैं।
    Once childhood is gone, then only its memories remain, which gradually keeps on fading.

Fair (adj.& n.) – फेयर – गोरा  / निष्पक्ष – White / Just

  • आजकल गोरी त्वचा को सौंदर्य का प्रमाण माना जाता है।
    Nowadays fair skin is considered as a proof of beauty.

  • एक टीचर को अपने स्टूडेंट्स के साथ निष्पक्ष होना चाहिए।
    A teacher must be fair with his/her students.

Fascinate (vt.) – फैसिनेट – दिल जीत लेना / खुश होना – Captivate / Enchant

  • जब पिंटू अपने प्रिय अभिनेता से मिला तो वह बहुत ज़्यादा खुश हो गया।
    When Pintu met his favourite actor, he got fascinated by it.

  • उसने गरीब और बेसहारा लोगों को उनके घर पहुँचाकर जो मदद की, उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
    He helped the poor and helpless people to reach their home, and all were fascinated by this act of his.

Fast (adj. & n.) – फास्ट – तेजी से / उपवास – Quickly / Abstaintion

  • आजकल दुनिया तेजी से बदल रही है।
    The world is changing fast nowadays.

  • महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं।
    The women keep fast on Karva Chauth.

Fatal (n.) – फेटल – घातक / जानलेवा – Dangerous

  • अगर सुरेश ने हेलमेट न पहना होता तो उसके साथ हुई दुर्घटना जानलेवा भी साबित हो सकती थी।
    If Suresh hadn’t worn the helmet, the accident with him could have turned out to be a fatal one.

  • एड्स एक बहुत ही घातक बीमारी जिसका इलाज अभी तक नहीं मिला है।
    AIDS is a fatal disease whose cure has still not been found yet.

Fate (n.) – फेट – भाग्य / किस्मत / नसीब – Luck / Fortune

  • किस्मत को दोष देने से कभी कुछ नहीं होता, किस्मत भी उसी का साथ देती है जो बहादुर और मेहनती होते हैं।
    There is no use blaming your fate; fate also favours the one who is hardworking and dedicated.

  • रश्मि ने इतनी मेहनत कर दी कि उसकी किस्मत को भी हार मानकर उसे सफल बनाना ही पड़ा।
    Rashmi worked so hard that her fate also had to give up and make her successful.

Fault (n.) – फॉल्ट – गलती / भूल – Mistake / Error

  • जब मीनाक्षी ने फॉर्म गलत भर के जमा कर दिया उसके बाद उसे एहसास हुआ कि अपना नाम लिखने में उसने गलती कर दी।
    When Minakshi submitted the form with a mistake, then, later on, she realised that she had made a fault in writing her name.
  • अगर गलती हमारी तरफ से हुई हो तो सारे गिले – शिकवे भुला कर हमें सामने से माफ़ी माँगनी चाहिए।
    If we are the ones responsible for the fault, then we should apologize first by forgetting all the complaints and grouse.

Faulty (adj.) – फॉल्टी – दोष-पूर्ण / गड़बड़ / ख़राब – Problem / Erroneous

  • अभी एक फ़ैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है जो असली सामान लेकर उसके बदले ख़राब सामान से उसे बदल कर लोगों को चूना लगा रही थी।
    Recently a factory has been exposed, which took the genuine or real material and exchanged it with the faulty one to do forgery with the people.

  • इतने महंगे मोबाइल में अगर तुम ख़राब चार्जर का इस्तेमाल करोगे तो इसका बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।
    If you use a faulty charger along with such an expensive mobile, then you will have to pay heavily for that.

Feasible (adj.) – फीज़िबल – होने के योग्य / सार्थक – Practical, Possible

  • जब अक्षत ने एक काल्पनिक सुझाव दिया तो उसके बॉस ने उसे कोई सार्थक उपाय सोचने को बोला।
    When Akshat gave a hypothetical suggestion, then hiis boss asked him to suggest a more feasible option.

  • हमेशा प्लान ऐसा बनाना चाहिए जो होने के योग्य हो, न कि कोई ऐसा जो बस दिखने में अच्छा लगे और उस पर अमल करना असंभव ही हो।
    Always plans should be made in such a way which is possible to be done rather than the one which looks good but isn’t feasible enough.

Feeble-(adj.) – फीबल – कमज़ोर – Weak

  • जीवन में संघर्ष करना सीखना होगा क्योंकि इस दुनिया में कमज़ोर के लिए कोई जगह नहीं है।
    One should learn how to struggle in life because there is no room in this world for the feeble.

  • नरेश इतना पतला – दुबला और कमज़ोर है कि उससे पानी की एक बाल्टी भी नहीं उठ पाती है।
    Naresh is so lean- thin and feeble that he is not even able to lift a single bucket of water.

Fictitious (adj.) – फिक्टिशस – काल्पनिक – Hypothetical / Imaginary

  • चाँद पर इंसान का जाना बस एक काल्पनिक दृश्य था जब तक कि नील आमस्ट्रॉन्ग ने पहली बार चाँद पर कदम नहीं रखा।
    Going to the Moon was a fictitious scene until Neil Amstrong first stepped on the Moon.

  • इंटरनेट और सोशल मीडिया ने युवाओं को एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में भेज दिया है जो वास्तविकता से परे है।
    The Internet and social media have sent the youth into an entirely different fictitious world, which is far away from reality.

Fierce – फियर्स – भयानक / उग्र – Ferocious / Violent

  • महिमा अपनी टीम को इतना प्यार करती है कि अगर कहीं किसी ने उसके टीम के बारे में कुछ भी उल्टा सीधा बोले तो वह बहुत ही क्रोधित हो जाती है ।
    Mahima loves her team so much that if anyone says something ill about her team, then she gets fierce about it.

  • शेर एक ऐसा भयानक जानवर है जिसके सामने जाने से बड़े – बड़े कतराते हैं, चाहे वो पिंजरे में ही क्यों न बंद हो।
    The lion is such a fierce animal in front of which even the mightiest ones hesitate, even though he might be locked in a cage.

  • मैंने अपनी पुस्तक में बड़े और भयंकर जानवरों के बारे में पढ़ा।
    I read in my book about big and fierce animals.

  • अब यह प्रतियोगिता उग्र हो गई है।
    Now this competition has become fierce.

Figure out (phr. v.) – फिगर आउट – हिसाब लगाना / पता लगाना – To Imagine / To calculate

  • मैं तुरंत समझ गया कि ये राहुल है।
    I immediately figured out that it was Rahul.

  • क्या आप ये पता लगा सकते हैं कि मेरी जेब में कितने पेन हैं?
    Can you figure out how many pens I have in my pocket?

Fill (v.) – फिल – भरना / पद धारण करना –  To seal / To hold office

  • मजदूर ने दरारें भरने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया।
    The labourer used cement to fill the cracks.

  • इस वर्ष विदेश सेवा के 44 प्रतिशत पद महिलाओं द्वारा भरे गए हैं।
    This year, 44 percent of foreign service posts have been filled by women.

Filthy (adj.) – फिल्थी – गंदा / मैला / बहुत ही खराब – Dirty / Foul/  Disgusting / Nasty

  • यह एक गंदा अस्पताल है जिसमें कोई स्वच्छता नहीं है।
    This is a filthy hospital with no sanitation.

  • उन्होंने कभी धोया नहीं, और हमेशा गंदी पुरानी जैकेट पहनी।
    He never washed, and always wore a filthy old jacket.

  • मैं गंदी भाषा से भयभीत था जिसे बच्चे इस्तेमाल कर रहे थे।
    I was horrified by the filthy language the kids were using

Fine (adj.) – फाइन – जुर्माना / अच्छा – Penalty / Well

  • जज ने अपराधी पर केवल पाँच हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया है।
    The judge has imposed a fine of Rs. 5000/- only on the offender.

  • टेनिस खेलने के लिए आज मौसम अच्‍छा है।
    The weather is fine today to play tennis.

Finish (v.) – फिनिश – पूरा करना / अंत कर देना – To complete / To end

  • पुस्तक लिखने का मेरा काम सोमवार तक पूरा हो जाएगा।
    My work of writing the book will be finished by Monday.

  • स्टॉक मार्केट घोटाले ने हर्षद मेहता के करियर का अंत कर दिया।
    The Stock Market scandal finished the career of Harshad Mehta.

Fire (n. & v.) – फायर – आग / नौकरी से निकालना – Flames / To dismiss

  • आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने तीन घंटे तक संघर्ष किया।
    Firemen struggled for three hours to put out the fire.

  • हमेशा देर से आने के कारण रश्‍मि को नौकरी से निकाल दिया गया था।
    Rashmi was fired from her job for always being late.

Firm (adj. & n.) – फर्म – दृढ़ / कंपनी – Determined / Corporation

  • प्रियंका चोपड़ा महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ स्वर में बोलती है।
    Priyanka Chopra speaks in a firm voice for women empowerment.

  • वह भारत में एक बड़ी विज्ञापन कंपनी के लिए काम करते हैं।
    He works for a big advertising firm in India.

Fit (adj.) – फिट – उपयुक्त / दुरुस्त – Suitable / Healthy

  • समुद्र का पानी पीने के लिए उपयुक्‍त नहीं होता है।
    Sea water is not fit for drinking.

  • खिलाड़ी खुद को दुरुस्त रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
    Players strive hard to keep themselves fit.

Fix (v.) – फिक्स – ठीक करना / तय करना – To repair / To decide

  • कृपया मेरा लैपटॉप ठीक कर दें।
    Please fix my laptop.

  • चलो, पिकनिक की तारीख तय करते हैं।
    Let’s fix the date for the picnic.

Flagrant (adj.) – फ़्लैगरेंट – कुख्यात / ज्वलंत / खुला / घोर – Untide / Vivid

  • कई देशों में मज़दूरों के साथ की गयी बर्बरता, एक ऐसा खुला सच है जिसे दुनिया देख कर भी उससे मुँह मोड़ लेती है।
    In many countries, the exploitation is such a flagrant that the world pretends to be unseen.

  • महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध इतने आम हो गए हैं, यह एक हैरतअंगेज़ सच है जिसे हमें सुधारना है।
    Crime against women has become so common these days and is flagrant, which we need to improve upon.

Flattery (n.) – फ्लैटरी – चापलूसी / झूठी प्रशंसा – Adulation / Sweet-talking / Fawning

  • आपकी चापलूसी आपकी पदोन्न्ति तो दे सकती है, पर प्रदर्शन नहीं दे सकती।
    Your flattery can get you promotion, but not performance.

  • मैं किसी हाल में कभी भी चापलूसी नहीं करता।
    I never do flattery in any circumstances.

  • वह हर समय अपने बॉस की चापलूसी करता रहता है।
    He flatters his boss all the time.

  • वह हमेशा झूठी प्रशंसा के चक्कर में फंस जाती है।
    She always falls prey to flattery.

Flaw (n.) – फ्लॉ – दोष / खराबी – Defect / Fault

  • आपके काम में कोई गलती नहीं है।
    There is no flaw in your work.

  • क्या आप इस किताब में कोई गलती निकाल सकते हैं।
    Can you spot any flaw in this book?

  • डर मनुष्य के व्यक्तित्व का सबसे बड़ा दोष है।
    Fear is the greatest flaw in human’s personality.

  • इस वाशिंग मशीन में कुछ खराबी थी इसलिए मैंने इसे वापस कर दिया।
    There was some flaw in this washing machine so I returned it.

Float (v.) – फ्लोट – तैरना / चल निकलना – To sail / To establish

  • नावें नदी में धीरे-धीरे तैर रही थीं।
    The boats were floating gently down the river.

  • आजकल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार के चल निकलने की उम्मीद कम रहती है।
    Nowadays, there is little hope to float a business in the stock exchange.

Flexible (adj.) – फ्लैक्सिबल – लचीला / अनुकूल – Elastic / Pliable / Adjustable

  • योगा और कसरत, रोज़ सुबह शाम करने से शरीर में स्फूर्ति लचीलापन, दोनों बहुत बढ़ते हैं।
    Doing yoga and exercise, everyday in the morning and evening increases both of our flexibility and activeness.

  • जीतेन्द्र की जीन्स का कपड़ा इतना लचीला था कि जब उसकी कमर थोड़ी सी बढ़ गयी तब भी वह जीन्स उसे फिट आ रही थी।
    Jitendra’s jeans were so flexible that even after his waist size increased, the jeans still had the right fitting.

  • मोहित नियमित व्यायाम के जरिए अपने शरीर को लचीला बनाए रखता है।
    Mohit keeps his body flexible through regular exercise.

  • कर्मचारी बहुत भाग्‍यशाली हैं कि उनके काम के घंटे अनुकूल हैं।
    Employees are very lucky to have flexible working hours.

Flock (n.) – फ्लॉक – पक्षियों का झुंड / जानवरों का झुंड – Group

  • लाला एक मवेशी है और सुबह शाम पहाड़ों के आस – पास यह बकरियों के झुंड को घास चराने ले जाता है।
    Lala is a shepherd, and he takes the flock of goats for grazing the grass in the nearby hills in the evening and morning.

  • मुंबई में ताज होटल एवं इंडिया गेट के पास बहुत सारे कबूतर झुंड बना के बैठे रहते हैं जिन्हे लोग दाना खिलाते रहते हैं।
    In and around Mumbai’s Taj hotel and the India Gate, there is a flock of pigeons that are sitting all over, which are being fed by grains from the passerby people.

Fluctuation (n.) – फ्लक्चुएशन – उतर चढ़ाव / अस्थिरता – Up down

  • शेयर मार्किट में शेयर के दाम अस्थिर रहते हैं और हर कुछ देर में उनकी कीमत बदल जाती है।
    In the share market, the prices of shares are fluctuating, and their prices change every few minutes.

  • जीवन एक अनोखा सफर है जो उतर चढ़ाव से भरा हुआ है और हमें दोनों का आनंद लेते हुए, जीवन को भरपूर रूप से जीना चाहिए।
    Life is a unique journey that is full of fluctuations, and we should enjoy both to live life in a wholesome way.

Fluent (adj.) – फ़्लूएंट – बहता हुआ / धड़ाके के साथ बोलने वाला व्यक्ति – Flowing

  • समीर ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है इसलिए वह अंग्रेजी बहुत ही धड़ाके के साथ बोलता है।
    Sameer has completed his studies from London; therefore, he speaks English very fluently.

  • फ़ेडरर एक महान टेनिस खिलाड़ी हैं और उनके खेलने का अंदाज़ इतना सहज और बेहतरीन है कि सामने वाले खिलाड़ी भी मंत्र मुग्ध हो जाते हैं।
    Federrer is such a great tennis player and his style of play is so fluent and elegant that even the opposition players get spell-bounded by it.

Follow (v.) – फॉलो – पालन करना / पीछे आना – To obey / Come after

  • खिलाड़ियों को खेल के नियमों का पालन करना चाहिए।
    Players must follow the rules of the game.

  • मेरे पीछे आओ और मैं तुम्हें रास्ता दिखाऊंगा।
    Follow me and I will show you the way.

Fond of (phr.) – फॉन्ड ऑफ – शौकीन होना – To love something

  • मैं खेलने का शौकीन हूँ।
    I am fond of playing.

  • वो गिटार बजाने का शौकीन है।
    He is fond of playing guitar.

For a long (adv. Phr.) – फॉर अ लॉन्ग – लम्बे समय से/के लिए – For a long time

  • राम काफी देर ठहरने के उद्देश्य से मेरे घर आया।
    Ram came to my home to stay for a long.

  • वो काफी समय से यहां है।
    He has been here for a long.

Forbid (v.) – फॉर्बिड – रोकना / मना करना – Prohibit

  • भगवान न करे, अगर तुम्हारे मम्मी पापा बीमार होते, तो तुम क्या करते?
    God forbid, if your parents were ill; what would you do?

  • सभी वाहनों का यहाँ आना मना है।
    All the vehicles are forbidden to take entry here.

Forcible (adj.) – फोर्सिबल – बल के साथ / जबरन / ज़बरदस्ती – Dominant / Powerful

  • कई बार अपनी चाह न होते हुए भी, जबरन मौके की नज़ाकत को देखते हुए, हमें कभी न सोचे हुए काम भी करने पड़ जाते हैं।
    Many times when we don’t desire, forcibly, while keeping an eye on the situation, we have to do things that we had never even thought of.

  • मनीष ने इतने ज़्यादा ताकत के साथ दरवाज़े को खींचा कि दरवाज़े का हैंडल ही टूट के उखड गया।
    Maneesh pulled the door in such a forcible manner that the handle itself broke and got uprooted.

Fore (adj.) – फॉर – सामने – Forward / Ahead / Before

  • कोरोना वायरस के 34 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
    34 cases of corona virus have come to the fore so far.

  • यह मुद्दा 1990 में सामने आया।
    This issue came to the fore in the year 1990.

Forecast (vt.) – फोरकास्ट – भविष्यवाणी करना / पूर्वानुमान – Prediction

  • मज़े के बात ये है कि जब मौसम विभाग ये पूर्वानुमान करता है कि मौसम साफ़ रहेगा, उसी दिन बारिश होती है।
    The funny thing is that when the meteorological department forecasts the weather would be clear, the very same day it rains.

  • इस बात का पूर्वानुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है कि धरती पर बचा हुआ पानी आखिर कब तक रहेगा ।
    It is extremely difficult to make a forecast about the fact that till how long will the remaining water on the Earth last.

Forefather (n.) – फोरफादर – पूर्वज – Ancestor

  • कई सारी ख़ूबियाँ हमें हमारे पूर्वजों और पुरखों से मिलती हैं जिनमे से कुछ का हमें एहसास भी नहीं होता।
    We inherit many traits from our forefathers, and out of them, there are many which we don’t realise.

  • जो पर्यावरण हमें अपने पूर्वजों से दान में मिला है, उसे हमें सहेज कर रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को भी उसका फायदा मिले।
    The nature that our forefathers have gifted us to us should be conserved by us, so that the coming generation could also take benefit of it.

Foreword (n.) – फोरवर्ड – प्रस्तावना / भूमिका – Preface / Introduction

  • किसी भी किताब के पहले पन्ने पर उसकी प्रस्तावना ही लिखी होती है।
    The foreword is mostly written on the first page of any book.

  • वार्षिक समारोह के दौरान प्रधानाध्यपक ने अपनी भाषण की शुरुआत प्रस्तावना से की।
    During the annual function, the Principal began his speech with a foreword.

Forfeit (vt.) – फोरफीट – अधिकार खो बैठना अक्सर दंड के रूप में – Penalty

  • टैक्स न भर पाने के दंड के रूप में सेठ जमनादास को अपना व्यापार और दुकान सरकार को सौंपना पड़ेगा।
    As a penalty for not paying the taxes, businessman Jamnadas has to forfeit his business and property to the government.

  • भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद मंत्री को उनके घर से निकाला गया और उनकी सारी संपत्ति सरकार ने ज़ब्त कर ली।
    After the corruption was exposed, the minister was thrown out of his house, and all the property got forfeited to the government.

Forge (n.) – फोर्ज – जालसाज़ी के लिए नकली काम करना – Fraud

  • जब बैंक ने पड़ताल की तो पता लगा कि दिनेश के आधे से ज़्यादा कागज़ात पर उसके हस्ताक्षर की नक़ल मारी गयी है।
    When the bank ordered a probe then it was revealed that half of Dinesh’s signatures on the documents were forged.

  • आज कल कोई भी सामान खरीदने से पहले, उसकी अच्छे से जांच परख करनी चाहिए, क्या पता किसी ने जालसाज़ी करके बेवकूफ़ बना दिया हो।
    Nowadays, while buying a product, it should be checked thoroughly, who knows someone might be forging to make a fool of others.

Forgive (v.) – फॉर्गिव – माफ करना / क्षमा करना – Excuse / Ignore / Apologize

  • कृपया मुझे माफ़ करें।
    Please forgive me.

  • मुझे यकीन है कि वो आपको माफ कर देंगे।
    I am sure he will forgive you.

For instance (ph.) – फॉर इन्स्टैन्स – इन उदाहरण के लिए / माना – For example

  • माना, आपके पास पैसे न हों। अब आप क्या करोगे?
    For instance, you have no money. What would you do now?

  • माना, वहाँ कोई न हो, ऐसे में आप डर जाओगे।
    For instance, there is no one. You’d be scared then.

Forsake (vt.) – फॉसेक – त्यागना – Forgo / Give up

  • मैं अपने परिवार के लिए पैसे और शोहरत का त्याग करने के लिए तैयार हूँ।
    I am ready to forsake my money and fame for my family.

  • माँ हमेशा अपने बच्चों और परिवार के लिए खुद की ख़ुशी और पसंद का त्याग करती है इसलिए उसे भगवान का दर्जा दिया गया है।
    A mother always forsakes her happiness and choices for the children and family; this is why she has been regarded as God.

For the time being (phr.) – फॉर द टाइम बीइंग – फ़िलहाल के लिए – For now

  • फिलहाल इसे छोड़ दो; हम इसे बाद में करेंगे।
    Leave it for the time being; we’ll do it later.

  • मैं केवल कुछ समय के लिए यहाँ रह रहा हूँ।
    I’m living here just for the time being.

  • फ़िलहाल के लिए दरवाजा खुला रखो।
    Keep the door open for the time being.

Fortunate (adj.)– फॉर्चुनेट – भाग्यशाली / अहोभाग्य – Lucky / Privileged

  • वह भाग्यशाली है कि उसकी पत्नी इतनी अच्छी है।
    He is fortunate that his wife is so nice.

  • यह हमारा अहोभाग्य है कि हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया है।
    We are fortunate enough to have been born in a country like India.

  • आप जैसे बहुत अच्छे अध्यापक को पाकर मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।
    I am feeling so fortunate to have a wonderful teacher like you.

  • आप भाग्यशाली हो कि आपकी मम्मी आपके साथ हैं।
    You are fortunate that your mom is with you.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Forward (adj. & v.) – फॉरवर्ड – आगे / अग्रेषित करना –  Front / To send onward

  • बस में आगे की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं।
    The forward seats in the bus are reserved for ladies.

  • समिति ने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ प्रस्ताव अग्रेषित किए।
    The Committee forwarded some proposals to reform the educational system.

Foundation (n.) – फाउन्डेशन – बुनियाद / संस्थान – Base / Establishment

  • व्यक्तिगत स्वतंत्रता लोकतंत्र की बुनियाद है।
    Individual freedom is the foundation of democracy.

  • मेनका गांधी कई धर्मार्थ संस्थानों के लिए काम करती हैं।
    Menka Gandhi works for a number of charitable foundations.

Fragile (adj.) – फ्रैजाइल – नाज़ुक / आसानी से टूट जाने वाला – Easily breakable

  • यह ग्लास नाज़ुक नहीं है, इसीलिए मैंने इसे बालकनी में इस्तेमाल किया।
    This glass is not fragile, that’s why I used it in the balcony.

  • उसकी रणनीति इतनी नाज़ुक थी कि एक दिन भी नहीं टिक सकी।
    His strategy was so fragile that it couldn’t survive even a day.

Fragrance (n.) – फ्रैगरेन्स – खुशबू  – Scent, Perfume

  • इसकी खुशबू बहुत प्यारी थी और वो पूरे दिन रही।
    Its fragrance was very pleasant and lasted all day.

  • इस पेड़ के होने से हमेशा खुशबू बनी रहती है।
    The presence of this tree guarantees sweet fragrance all the time.

Frankly (adv.) – फ्रैंक्ली – साफ-साफ /खुलकर – Straightforwardly/ Openly

  • मुझे साफ-साफ बता दो कि तुम उस लड़की के बारे में क्या सोचते हो?
    Tell me frankly what do you think of that girl?

  • विक्रम ने तैराकी के अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।
    Vikram spoke frankly about his experiences in swimming.

Fraudulent (adj.) – फ्रॉडुलेन्ट – बेईमान / धोखेबाज़ – Dishonest / Untrustworthy

  • वो एक धोखेबाज़ व्यक्ति है।
    He is a fraudulent person.

  • इंटरनेट पर उसके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल किये जाने के केस की पुलिस जांच कर रही है।
    The police are investigating the case of a fraudulent use of his credit card on internet.

Freight (n.) – फ्रेट – माल / भाड़ा – Rental / Fare

  • लॉकडाऊन के दौरान जब ट्रेनें नहीं चल रही थीं, तब बस माल गाड़ी एक जगह से दूसरे जगह सामान पहुँचा रही थी।
    During the lockdown, when trains were not running, the freight carriers were delivering things from one place to another.

  • रवीना के पापा माल उठाने वाला ट्रक चलकर उसका और पूरे परिवार का पेट भरते हैं।
    Raveena’s father drives a freight truck to feed her and the entire family.

Frequently (adv.) – फ्रीक्वेन्ट्ली – बार बार / अक्सर –  Often 

  • ऋषभ और हार्दिक में बहुत गहरी दोस्ती है और वह अक्सर एक दूसरे के घर आते -जाते रहते हैं।
    Rishabh and Hardik share a close relationship, and they frequently visit each other’s houses.

  • निकिता को उसके बॉस के साथ बना के रखनी पड़ती है क्योंकि आये दिन उसे उनकी ज़रुरत पड़ती रहती है।
    Nikita has to maintain good terms with her boss as she frequently gets involved in work which involves the boss.

  • बंगाल की खाड़ी चक्रवातों से बार-बार टकराती है।
    The Bay of Bengal is hit frequently by cyclones.

Frustrate (v.) – फ्रस्ट्रेट – हताश  करना / क्रोधित होना – To depress / To get angry

  • प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलने वाली लगातार असफलता युवाओं को हताश कर देती हैं।
    The frequent failures in competitive examinations frustrate the youth.

  • पैसे की कमी के कारण आजकल लोग जल्दी क्रोधित हो जाते हैं।
    Nowadays, people get frustrated quickly due to lack of money.  

Fulfill (vt.) – फुल्फिल – पूरा करना – Accomplish / Achieve

  • सिमरन ने अपने माता – पिता से डॉक्टर बनने का वादा किया जो उसने मेहनत और लगन से पूरा कर दिया।
    Simran promised her parents to become a doctor which she fulfilled by her hard work and dedication.

  • भूषण की मासिक तनख्वाह उसके घर की ज़रूरतें पूरा करने के लिए काफी है।
    Bhushan’s monthly income is sufficient to fulfill his household needs.

Furious (adj.) – फ्यूरियस – अत्यधिक क्रोधित होना – Violent / Intense

  • जब दुकानदार को पता चला कि एक ग्राहक बिना पैसे दिए दो हज़ार का सामान ले गया है तो वह अपने कर्मचारी पे बहुत गुस्सा हुआ।
    When the shopkeeper came to know that one of the customers had left without making the payment, he went furious at his worker.

  • जब बाघ ने देखा कि कुछ लोग उसके साथियों को गोली से मार रहे हैं तब आक्रोश में आकर उसने लंबी छलांग लगायी और उनपर हमला कर दिया।
    When the tiger saw that some people were firing bullets at his mates, being furious, he took a long leap and attacked them.

Fury (n.) – फ्यूरी – पागलपन / गुस्सा / क्रोध / आक्रोश – Rage / Anger

  • जिन लोगों ने महेंद्र जी के साथ काम किया है वो जानते है कि वह किसी भी गलती पर कितना ज़्यादा क्रोधित हो जाते हैं।
    Those people, who have worked with Mahendra Sir, know well about his fury over any mistake that is committed by any of them.

  • हमें गुस्से या क्रोध से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये हमारा सारा सुख चैन छीन लेते हैं।
    We should stay away from fury and anger because both take away our peace and tranquility.

Fusion-(n.) – फ्यूज़न – मेल / मिश्रण – Mixture

  • भारत की कुछ ऐतिहासिक इमारतों में हमें रंग और कारीगरी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है।
    A unique fusion of colour and craft can be seen in some of India’s historical architectures.

  • भारतीय संस्कृति कई सारी जातियों , रंग , धर्म और भाषा का खूबसूरत मेल है जिसकी दुनिया भी दीवानी है।
    Indian culture is a beautiful fusion of many castes, language, colour, and language, of which the world is also a fan of.

Futile (n.) – फ्युटाईल – तुत्छ / निरर्थक – Fruitless / Of no avail

  • जब तक देश की जनता खुद जागरूक नहीं होगी तब तक प्रगति के सपने देखना निरर्थक है।
    Until the people of the nation will not be awared, it is futile to dream progress.

  • बिना मेहनत किये, सफलता के सपने देखना निरर्थक है।
    Without doing hard work, dreaming of success is futile.

    Spoken English Guru English Speaking Course Kit

    90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
    90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
    सभी Books की PDF eBooks का सैट:
    CLICK HERE
    6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
    6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
    CLICK HERE
    YouTube: CLICK HERE

    Facebook: CLICK HERE
    Instagram: CLICK HERE
    Android App: CLICK HERE

    अगर आपको ये आर्टिकल (Words starting with F) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *