Words Starting With I (अक्षर I से शुरू होने वाले शब्द)

Words Starting With I… यह Vocabulary Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Vocabulary Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru English Vocabulary Book

Identical (adj.) – आइडेन्टिकल – समान / एक जैसा – Alike / Similar

  • दो शब्द अर्थ में समान हो सकते हैं।
    Two words may have the same meaning.


  • पहली नज़र में, जुड़वाँ बच्चे एक जैसे दिखते हैं।
    At first glance, the twins look identical.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Ideology (n.) – आइडिऑलजी – विचारधारा – Thinking / Dogma

  • हर राजनीतिक दल अपनी विचारधारा पर काम करता है।
    Every political party works on its ideology.

  • व्यक्ति कपड़े बदल सकता है, लेकिन विचारधारा नहीं।
    One can change the clothes, but not ideology.

Idiom-(n.) – इडियम – मुहावरा

  • शिल्पा को मुहावरे बोलना बहुत ही पसंद है और वह हमेशा उनका इस्तेमाल करती है।
    Shilpa loves to say idioms, and she always uses them.

  • किसी भी निबंध को और असरदार बनाने के लिए, उसमे मुहावरे का उपयोग करना बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
    To make an essay persuasive, it is beneficial to use idioms in it.

Idiot (n.) – ईडियट – मूर्ख / बुद्धिहीन –  Fool / Stupid 

  • कभी किसी मूर्ख से बहस मत करो!
    Never argue with an idiot!

  • क्षमा करें, लेकिन आपका भाई बुद्धिहीन है।
    Sorry, but your brother is an idiot.

Idol (n.) – आइडल – मूर्ति / प्रतिमा – Statue / Figure / Grave Image

  • मुन्ना रोज़ अपने घर में रखी श्री कृष्ण जी की मूर्ति की पूजा करता है।
    Munna worships the idol of Lord Krishna that is kept in his house.

  • सचिन तेंदुलकर के सम्मान में लॉर्ड्स के स्टेडियम के बाहर उनकी एक मूर्ति बनायीं गयी है।
    In the honour of Sachin Tendulkar, an idol has been made outside the lord’s stadium.

Ignite (vt.) – इग्नाइट – आग लगाना – Burn / Kindle

  • अब लोग माचिस के जगह चूल्हे को जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल करते हैं।
    Now people use lighter instead of matchsticks to ignite the gas stove.

  • एक छोटी सी चिंगारी ही आग लगाने के लिए काफी होती है।
    A small spark is good enough to ignite a fire.

Ignorance (n.) – इग्नोरेंस – अज्ञानता – Bullhead / Incognizance

  • हमारा समाज कई प्रथाओं को अंधा-धुन बस इसलिए मानता आया है क्योंकि अज्ञानता का वास है।
    Our society has been blindly following many rituals and practices because there is the existence of ignorance.

  • अज्ञानता एक ऐसी बाला है जिसके कारण एक समाज कई सदियों पीछे चला जाता है।
    Ignorance is such a curse due to which a society goes many generations back.

Illegible (adj.) – इलैजिबल – अस्पष्ट / जो पढ़ा न जा सके – Vague / Unreadable

  • हमने अक्सर ऐसा देखा है कि डॉक्टर की लिखावट नहीं पढ़ी जा सकती, बस दवा-खाना वाला ही समझता है।
    We have often seen that a doctor’s writing is illegible; only the chemist could understand.

  • मनीष की लिखावट किसी को समझ नहीं आती थी जिससे उसके परीक्षा में दिए गए उत्तर को भी समझना मुश्किल था।
    Manish’s writing was illegible due to which his answers written in the examination were also difficult to understand.

Illusion (n.) – इल्ल्यूज़न – भ्रम / धोखा – Delusion / Fallacy

  • जब हितेन्द्र रेगिस्तान में पानी ढूंढ रहा था, उसे ऐसा भ्रम हुआ कि मानो एक झरना उसके सामने ही है और जब वह पास गया, तब उसे सच पता लगा।
    When Hitendra was searching for water in the desert, he had an illusion that there was a spring in front of him, as he went near to that place, he realized the truth.

  • जब मनप्रीत सुबह सो के उठा तो उसे ऐसा भ्रम हुआ कि वह कनाडा पहुँचा हुआ है क्योंकि वह उसी चीज़ का सपना देख रहा था।
    When Manpreet woke up in the morning, he had an illusion that he had reached Canada because he was dreaming about that thing previously.

  • कई बार हमें चीज़ों का भ्रम होता है और वो सच में नहीं हो रही होती हैं।
    Many times we have illusions about things, and they are not happening in reality.

  • जादू बस हाथ की सफाई होती है जो बस हमें कुछ देर के लिए भ्रमित कर देती है।
    Magic is just a trick of hands which gives us an illusion for a while.

Imitate (v.)– इमीटेट – नक़ल उतारना / अनुकरण करना – Copy / Mock / Mimic / Follow

  • छोटे बच्चे नकल करके सीखते हैं।
    Small kids imitate and learn.

  • वह कई ऐक्टर्स की नकल उतार सकता है।
    He can imitate many actors.

  • तोते अक्सर मानव की आवाज़ की नकल उतार लेते हैं।
    Parrots often imitate human voice.

  • मेरी नकल करने की कोशिश मत करो!
    Don’t try to imitate me!

Immediate (adj.) – इमीडियेट – तुरंत / शीघ्र – Instant

  • दंगों से निपटने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
    The police took immediate action to deal with the riots.

  • हमें अपने ई-मेल का शीघ्र जवाब मिला।
    We received an immediate reply to our e-mail.

Immense (adj.) – इमन्स – अत्यधिक / बहुत ज्यादा – Giant / Huge

  • अगर आप लगातार मेहनत करते रहे, तो आप इंग्लिश में बहुत ज्यादा इंप्रूवमेंट कर सकते हैं।
    You can have immense improvement in English if you work hard consistently.

  • वह नदी के विस्तार को ध्यान से देख रही थी।
    She was gazing at the immense expanse of the river.

Immortal (n.) – इमोर्टल – अमर, अविनाशी – Undying, deathless

  • कुछ भी ऐसा नहीं है जो खत्म न हो।
    Nothing is immortal.

  • केवल हमारा शरीर खत्म होता है. आत्मा अमर है।
    Only our body dies. Soul is immortal.

Immunity (n.) – इम्यूनिटी – प्रतिरोधक क्षमता / प्रतिरक्षा – Resistance / Protection

  • स्तनपान से बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
    Breastfeeding boosts baby’s immunity.

  • फल और सब्जियां प्रतिरक्षा का निर्माण करने के प्राकृतिक स्रोत हैं।
    Fruits and vegetables are natural sources to build immunity.

Impartial (n.) –इम्पार्शल – निष्पक्ष – Unbiased, Unprejudiced

  • आपको फैसला लेते वक़्त निष्पक्ष होना ज़रूरी है।
    You must be impartial while making a decision.

  • ये निष्पक्ष रवैया नहीं है, आपने उसे 100 रूपए दिए, और मुझे केवल 10 रूपए।
    This is not an impartial treatment. You gave him Rs. 100, and to me just Rs.10.

Impatient (adj.) – इम्पेशेन्ट – अधीर/ बेताब – Restless / Keen

  • उस व्यक्ति को देखने के लिए अमेरिका के लोग बेताब हो गये थे।
    The people of America had become impatient to see that person.

  • अधीर न हों, चीज़ें अपने आप ठीक हो जाएंगी।
    Don’t be impatient; things will itself be alright.

  • गर्मी की छुट्टियों के आने का स्टूडेंट्स को बेताबी से इंतज़ार है।
    Students are impatient for the summer vacation to come.

Impeach (vt.) – इमपीच – दोषी ठहरना – Incriminate / Recriminate

  • जब किसी देश के राष्ट्रपति पर कोई आरोप सिद्ध हो जाता है और वह अपना पद नहीं छोड़ता तो उसे दोषी ठहराते हुए निकाला जा सकता है।
    When the President of a country has an allegation proved against him, and he denies leaving his designation, then he can be removed by impeaching him/her.

  • उच्च और सर्वोच्च न्यायालय के जज केवल दोषी ठहरने पर ही निकाले जा सकते हैं।
    The judges of the Supreme and High Court can only be removed by impeachment. 

Imperil (vt.) – इम्पेरिल – जोखिम में डालना – Endanger / Put at risk

  • देश के वीर सैनिक अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की रक्षा करते हैं।
    The gallant soldiers of the nation put their life in imperilling and protect the country.

  • कुत्ते ने अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने मालिक के घर में चोरी होने से बचा लिया।
    The dog imperilled his life to prevent the theft in his owner’s house.

Implement (n. & v.) – इम्प्लीमेंट – औज़ार / लागू करना – Tool / To execute

  • बगीचे में गड्ढा खोदने के लिए सबसे अच्छा औज़ार कुदाल है।
    The best implement for digging a pit in garden is a spade.

  • सरकार प्रस्तावित योजना को लागू करने में सफल रही।
    The government succeeded in implementing the proposed plan.

Import (vt.) – इम्पोर्ट – विदेश से माल आयात करना – To bring / Coming in

  • भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए, अपने देश में चीज़ें बनानी चाहिए और आयात किये गए माल कम करने चाहिए।
    For India to be self-dependent, items should be made in our country itself, and the imported material should be cut down.

  • जिंदल ने कल ही एक नया मोबाइल मंगाया है जो जर्मनी से आयात किया गया है।
    Jindal ordered a mobile yesterday which is being imported from Germany.

Impose (vt.) – इम्पोज़ – लगाना (लागू करना) / थोपना – Enforce / Inflict

  • अगर हम अपना खुद का काम नहीं करेंगे और दूसरों पे थोपेंगे तो खुद कभी कुछ नहीं सीख पाएंगे।
    If we won’t do our work ourselves and impose it on others, then we won’t be able to learn anything ourselves.

  • कोविड-19 विश्‍वमारी को रोकने के लिए कई राज्यों को धारा 144 लगानी पड़ी।
    To prevent Covid-19 pandemic, many states had to impose Section 144.

  • हमें अपनी राय दूसरों पर नहीं थोपनी चाहिए।
    We should not impose our opinions on others.

  • आयुष बहुत ही आलसी आदमी है, वह हमेशा अपना काम दूसरों पर थोप देता है।
    Aayush is an extremely sluggish person, and he always imposes his work on others.

Impress (v.) – इम्प्रैस – प्रभावित करना/छापना – Affect / Mark

  • मोहन ने अपने अच्छे कामों से अपने बॉस को प्रभावित करने की कोशिश की।
    Mohan tried to impress his boss by his quality work.

  • कंपनी को एक स्टैम्प के साथअपने कार्ड को छापना चाहिए।
    A company should impress its cards with a stamp.

Inaccurate (adj.) – इनऐक्युरेट – अशुद्धि / गलत – Erroneous / Faulty

  • शुभम ने जो दाम का अनुमान लगाया, वो गलत था।
    The assumption about the price which Shubham made was inaccurate.

  • गलत जोड़ के कारण सेठ पन्ना लाल के व्यापार में उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हो गया था।
  • Due to the inaccurate calculations, Pannalal suffered a considerable loss in his business.

In a nutshell (Conj.) – इन अ नटशैल – संक्षेप में – In short

  • संक्षेप में कहूँ, मैं मानता हूँ कि पूरी प्रक्रिया बहुत थका देने वाली थी।
    In a nutshell, I admit that the entire procedure was very tiring.

  • संक्षेप में, जैविक भोजन में हमेशा अधिक पोषक तत्व होते हैं।
    In a nutshell, organic food always has more nutrients.

Inaugurate (v.) – इनॉगरेट – उद्घाटन करना – Unveil

  • हमारे घर के बगल में जो पार्क है, उसका उदघाटन शहर के एम्एलए ने किया था।
    The park which is near our house, its inauguration was done by the MLA of the city.

  • पुलकित ने अपने माँ के शुभ हाथों से अपने घर का उदघाटन कराया।
    Pulkit made her mother inaugurate his house with her auspicious hands.

Inauspicious (adj.) – इनॉस्पिशस – अशुभ – Bad / Sinister / Evil

  • विज्ञान के युग में शुभ और अशुभ के बारे में बात करना मज़ाक लगता है।
    In the era of science, it seems like a joke to talk about auspicious and inauspicious.

  • अक्सर शादी ब्याह के दिन के लिए, पंडित जी शुभ मूहर्त निकाल कर देते हैं जिससे कि ऐसा माना जाता है कि कुछ भी अशुभ घटना नहीं होगी।
    Often during wedding days, the priest finds the auspicious time by which it is believed that any inauspicious event will not take place.

In a while (adv. phr.) – इन अ व्हाइल – थोड़ी देर में – In sometime

  • मैं थोड़ी देर में आ रहा हूँ। कहीं मत जाना।
    I’m coming in a while. Don’t go anywhere.

  • थोड़ी देर में ट्रेन आने वाली है।
    The train is about to arrive in a while.

  • मैं आपको थोड़ी देर में फोन करता हूँ।
    I call you in a while.

In broad daylight (adv. Phr.) – इन ब्रोड डेलाइट – दिन दहाड़े – In day time

  • उन चार लोगों ने दिन दहाड़े बैंक लूट लिया।
    They four people robbed the bank in broad daylight.

  • दिन दहाड़े, एक आदमी ने उसकी कार चुरा ली।
    In broad daylight, a man stole his car.

Incarnation (n.) – इंकार्नेशन – अवतार – Embodiment / Personification

  • श्री कृष्णा जी विष्णु जी के अवतार थे जो धरती से पाप मिटाने आये थे।
    Lord Krishna was an incarnation of Lord Vishnu who came to Earth to remove all the sins from here.

  • जो लोग ग़रीबों की मदद करते हैं, वह उनके लिए भगवान का अवतार ही हैं।
    The people who help the poor are an incarnation of God to them.

Incense (n. & v.) – इन्सैन्स – अगरबत्ती / नाराज़ करना – Joss stick / To make angry

  • भक्तों ने सुगंधित अगरबत्ती जलाकर मंत्रों का जाप किया।
    Devotees lit incense sticks and chanted mantras.
  • बच्चों के अहंकारी रवैये ने माता-पिता को नाराज़ कर दिया।
    The arrogant attitude of the children incensed the parents.

Incentive (n.) – इन्सैन्टिव – प्रोत्साहन / प्रलोभन – Stimulation / Inducement 

  • प्रोत्साहन हमेशा उत्साह बढ़ाने में मदद करते हैं।
    Incentives always help increase enthusiasm.


  • सरकार कम प्रदूषण पैदा करने वाली कार खरीदने पर वित्तीय प्रलोभन देती है।
    The government offers financial incentives for buying cars that produce less pollution.

Incident  (n.) – इन्सिडैन्ट – घटना / प्रसंग – Happening / Event

  • इस घटना के समय, रमन अपने ऑफिस में था।
    At the time of this incident, Raman was in his office.


  • आखिरकार, वह इस प्रसंग के बारे में भूल गयी।
    Eventually, She forgot about this incident.

Incorrigible (adj.) – इनकरिजिबल – जिसे सही न किया जा सके – Not correctable

  • कभी भी बहुत सोच समझ कर बोलना चाहिए क्योंकि एक बार अगर गलत बोल दिया तो फिर उसे सही नहीं किया जा सकता।
    We should always speak being thoughtful about it because once we say something wrong, then it would be incorrigible.


  • जीवन में अनजाने में कभी ऐसी भूल न करो कि फिर उसे कभी ठीक ही न किया जा सके।
    Never commit such a mistake unknowingly in your life that it becomes incorrigible forever.

Incredible (adj.)– इन्क्रैडिबल – अविश्वसनीय – Unbelievable

  • उसने मैच में बहुत जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
    He had an incredible performance in the match.


  • आपके जबरदस्त सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
    Thank you so much for your incredible support.

Incurable (adj.) – इनक्युरेबल – लाइलाज / जिसका इलाज संभव न हो – Irretrievable

  • शक करने की बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज संभव नहीं है।
    The ailment of doubting on others is such a disease which is incurable.


  • संदीप को कैंसर जैसी ला-इलाज बीमारी होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई पूरी की।
    Despite suffering from an incurable disease like cancer, Sandeep didn’t give up hope and completed his studies.

Indeed (adv.) – इन्डीड –  वास्तव में वाकई में – Really / In fact

  • सच्चा मित्र वही जो मुसीबत में काम आये।
    A friend in need is a friend indeed.


  • मिस यूनिवर्स 2019 वाकई बहुत खूबसूरत है।
    Miss Universe 2019 is indeed very beautiful.

Index (n.) – इंडेक्स – निशान / चिन्ह / सूची / निर्देशिका – Table of contents, List

  • किसी भी किताब में कोई चीज़ अगर ढूंढने पर न मिल रही हो तो उसकी निर्देशिका देख लेनी चाहिए।
    If we are unable to find something even after searching for it in the entire book, then we should see it in the index.


  • जहाज पर जाने वाले सारे सामान की एक सूची तैयार करने से, माल उतारने समय दिक्कत नहीं होगी।
    If we make an index of all the goods that are being loaded, then not many problems will be faced during the process of offloading.

Indigo (n.) – इंडिगो – नील / नीला – Nile / Indian Blue

  • अंग्रेज़ों के समय भारतीय किसानों को अपने खेत में नील उगाने के लिए मजबूर किया जाता था।
    During the time of Britishers, Indian farmers were compelled to grow indigo in their farms.


  • इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं जिनमे से नीला भी एक रंग है।
    The rainbow has seven colours, out of which one of them is indigo.

Induce (vt.) – इंड्यूस – प्रेरित करना / उकसाना – Provoke / Aggravate / Propel

  • मेघव एक शांत स्वभाव का लड़का है लेकिन उसके दोस्त को मारने के लिए उसके छोटे भाई ने उसे उकसाया।
    Meghav is a boy with a quiet nature, but his friends induced him to hit his younger brother.


  • टीवी पर सिविल सेवा में अव्वल आये छात्र को देखकर, रवि आईएफएस ऑफ़िसर बनने के लिए प्रेरित हुआ।
    By watching a student who had topped in the civil services examination on television, Ravi was induced to become an IFS officer.

Industrious (adj.) – इण्डस्ट्रियस – मेहनती / परिश्रमी – Hardworking / Diligent

  • केदार एक बहुत ही मेहनती लड़का है और अपने हर काम को मेहनत और लगन से करता है।
    Kedar is a very industrious boy, and he does his work with utmost dedication and diligence.


  • सफल वही होते हैं जो मेहनती होते हैं, बैठे रहने से कभी कुछ हासिल नहीं होता।
    Ones who get success are the ones who are industrious, and nothing is achieved by being lackadaisical.

Ineffectual (adj.) – इनफैक्चुअल – निष्प्रभावी / बेअसर – Worthless / Waste

  • गरीबी के खिलाफ उसके सभी प्रयास शुरू में अप्रभावी थे, लेकिन उसने उम्मीद नहीं छोड़ी।
    All his efforts against poverty were ineffectual initially, but he didn’t lose hope.


  • इस घाव का दर्द दवाओं के कारण बेअसर है।
    The pain of this wound is ineffectual due to the medicines.

Inequity (n.) – इनिक्विटी – असमानता / एक जैसा न होना – Different / Unequal / Bias

  • भारत और अमेरिका में सबसे बड़ी असमानता यह है कि भारत में लोगों में शिक्षा का अभाव है।
    The most significant inequity between India and the United States is that there is a lack of awareness regarding education.


  • पैसा और ज्ञान ने अमीर और गरीब के बीच एक बहुत बड़ी असामनता खड़ी कर दी है।
    Money and knowledge have created a significant inequity between the rich and the poor.

Inert (adj.) – इनर्ट – आलसी / जड़ / सुस्त / निष्क्रिय – Inactive / Dormant / Passive

  • सक्सेना जी की कपड़ों की फ़ैक्टरी, कोरोना के समय में निष्क्रिय पड़ी है जिससे उन्हें बहुत नुक्सान हो रहा है।
    Mr Saxena’s cloth factory has been inert since the time of corona due to which he is facing a huge loss.


  • सोनू दिन भर अपने बिस्तर पर फ़ोन के साथ सुस्त पड़ा रहता है।
    Sonu lays all day inert on his bed with his phone.

Inertia (n.) – इनर्शिया – आलस्य / जड़ता – Inaction / Passivity

  • कई सारे काम लोगों के आलस्य के कारण या तो बीच में रुक जाते हैं या कभी पूरे ही नहीं हो पाते।
    Many things get stuck in between due to the inertia of people, or they don’t ever get completed.


  • अपने पुरानी जॉब से हार मानकर, अनमोल ने आलस्य छोड़, अपने मन का काम करना शुरू कर दिया।
    Bored from his previous job, Anmol left the inertia and started doing work in which he had a real interest.

Inevitable (adj.) – इनएवीटेबल – अनिवार्य / अति आवश्यक – Mandatory / Necessary

  • जिस तरह से लोग सोशल मीडिया पर कचरा भरते जा रहे हैं उससे आने वाले समय में नैतिक पतन निश्चित है।
    The way people are piling up the garbage on social media, it seems that the moral fall is inevitable.


  • बारिश में भीगने से, सर्दी – ज़ुकाम होना निश्चित है।
    After getting wet in the rain, catching a cold is inevitable.

Infection (n.) – इन्फैक्शन – संक्रमण – Contagion / Contamination

  • कोरोना वायरस ने चीन में हजारों लोगों में संक्रमण फैलाया है।
    The Corona virus has spread infection to thousands of people in China.


  • एक स्वस्थ आहार हमारे शरीर को संक्रमण से बचा सकता है।
    A healthy diet can protect our body from infection.

Infinite (n.) – इनफिनिट – अनंत – Limitless / Boundless

  • विज्ञान अनंत है, जितना जानेंगे उतना कम लगता है।
    Science is infinite; the more we know, the less it seems.


  • पहाड़ के पास वाली गुफा को अंदर जाकर देखने से ऐसा लगता है कि वो अनंत है।
    By seeing the nearby cave if we go inside, it seems as if it is infinite.

Inflammation (n.) – इन्फ्लेमेशन – सूजन / जलन – Swelling / Knob

  • जब खेलते समय प्रणव को पैर में चोट लग गयी तो उसे वहाँ सूजन हो गयी।
    While playing Pranav had an injury in his foot, there was inflammation there.


  • गर्मियों में शरीर पर अजीब सी जलन होने लगती है।
    In the summers, there is a weird kind of inflammation on the body.

Inflate (vt.) – इन्फ्लेट – फुलाना / हवा भरना – Elate / Puff up

  • मेहुल ने गुब्बारा इतना फुला दिया कि वह उसी के चेहरे पर फूट गया।
    Mehul inflated the balloon so much that it burst on his face itself.


  • हॉट एयर बलून में गर्म हवा भरी रहती है जो कि आम हवा से हल्की होती है इसलिए उसमें बैठकर हम ऊपर खींचे चले जाते हैं।
    Hot air balloon is inflated with hot air which is lighter than the standard air, which is why while sitting inside it we are pulled upwards.

Infringe (vi.) – इन्फ्रिंज – उल्लंघन / न मानना – Break / Supersede

  • बच्चे को उनकी पढ़ाई से रोकना, उसके नैतिक एवं मूल अधिकार का उल्लंघन है।
    Preventing children from getting an education is an infringement of their moral and fundamental rights.


  • कल, अर्पित को लाल बत्ती पर न रुकने के कारण ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया था।
    Yesterday, Arpit was caught by the police for not halting at the red light as it was an infringement of the traffic rules.

Influential (adj.) – इन्फ्लुएंशियल – प्रभावशाली – Impressive / Effective

  • शाहरुख़ खान का व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली है और उनसे बहुत कुछ ऐसा है जो सीखा जा सकता है।
    Shah Rukh Khan’s personality is so influential, and there are lots of things that can be learnt from him.


  • आज के समय में कई कम्पनियाँ अपने पैसे के दम पर बाजार में प्रभावशाली हो रही हैं।
    Nowadays, many companies are becoming influential in the market based on their money power.

Inhabitant (n.) – इन्हेबिटेन्ट – निवासी – Resident / Denizen

  • रजनीश पास के ही गाँव का निवासी है।
    Rajneesh is an inhabitant of a nearby village.


  • पलक का जन्म लुधिअना में हुआ है लेकिन वो पटना कि निवासी है।
    Palak is born in Ludhiana, but he is an inhabitant of Patna.

Inheritance (n.) – इन्हेरिटेंस – पैतृक संपत्ति या धन – Heritage / Patrimony

  • बड़े व्यापारी जमनालाल ने अपने तीन बच्चों के लिए पैतृक संपत्ति के रूप में काफी बड़ी रकम छोड़ दी।
    Big business tycoon Jamnalal left a huge sum of money in the form of inheritance for his three kids.


  • पैतृक संपत्ति के रूप में मिले बंगले को बेचकर शीतल ने अपना नया व्यापार शुरू किया।
    By selling the bungalow that she received in the form of inheritance, Sheetal started her new business.

Initial (n.) – इनिशियल – शुरुआती / पहला/ प्रारम्भ का – Introductory

  • इमारत बनने का काम अभी बहुत ही शुरुआती अवस्था में है , पूरी तरह से इससे बनने में करीब पांच साल लगेंगे।
    The construction work for this building is it’s very initial stages, and it will take around five years for its completion.


  • किसी भी काम को सीखने में शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलें आती हैं लेकिन धीरे – धीरे वह काफी आसान हो जाती हैं।
    Learning any work in its initial days, we have to face a lot of difficulties, but later on gradually it gets easier.

Inn (n.) – इन् – सराय / धर्मशाला – Hotel / Motel / Guest house

  • जब पंकज को शिमला में कोई होटल खाली नहीं मिला तो उसने धर्मशाला में ही ठहरना सही समझा।
    When Pankaj didn’t find a vacant hotel, he thought that staying in an inn was a good option.


  • धार्मिक स्थलों या घूमने की जगहों पर अक्सर धर्मशालाएं मिल जाती हैं।
    At religious places or tourist places, inns are easily found.

Innate (n.) – इनेट – स्वाभाविक – Natural

  • चाहे कोई कितना भी छुपाने कि कोशिश कर ले लेकिन अंत में इंसान का स्वाभाविक रूप सबको दिख ही जाता है।
    However hard may someone try to hide, but in the end, a person’s innate behaviour shows up to one and all.


  • कई बार हमें मौके की नज़ाकत को देख कर, अपना स्वाभाविक बर्ताव रोकना पड़ता है।
    Many times when the situation demands, we have to curb our innate behaviour.

Innocent (adj.) – इन्सैन्ट – निर्दोष / मासूम  – Guiltless / Ignorant

  • आतंकवादी घटनाओं में कई निर्दोष लोग मारे जाते हैं।
    Many innocent people are killed in terrorist attacks.


  • बच्चे इतने मासूम होते हैं कि वे सब कुछ आसानी से मान लेते हैं।
    Children are so innocent that they easily agree to everything.

In order to (conj.) – इन ऑर्डर टु – के लिए / ताकि – So that / So as to

  • वह अपनी आजीविका कमाने के लिए ऑफिस जाता है।
    He goes to office in order to earn his livelihood.


  • परीक्षा पास करने के लिए, उसने दिन-रात पढ़ाई की।
    In order to pass the exam, she studied day and night.

Inquire (v.) – इन्क्वायर – पूछताछ करना / जाँच करना –  Query / Ask

  • स्पोकेन इंग्लिश गुरु ब्लॉग में स्टूडेंट्स अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
    Students can inquire about their queries in the Spoken English Guru blog.


  • पुलिस को इस मामले की जांच करनी ही चाहिए।
    Police must inquire into this matter.

Ins and outs (phr.) – इन्स एंड आउट्स – छोटी से छोटी बात जानना – Intricate details

  • मैं इस खेल की छोटी से छोटी बात जानता हूँ।
    I know the ins and outs of this game.


  • जब आप किसी कंपनी में वर्षों तक काम करते हैं, तो आपको उसके बारे में छोटी से छोटी बात पता चल जाती है।
    When you work in a company for years, you get to know the ins and outs of it.


  • मुझे वास्तव में इस मुद्दे के के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।
    I really have not much idea about the ins and outs of this issue.

Insane (adj.) – इन्सेन – पागल / जिसका मानसिक संतुलन ठीक न हो – Mad / Crazy

  • जब उसकी गाड़ी पर किसी ने अंडे फेंके तो वह पागल की तरह चिल्लाने लगा।
    When someone threw eggs on his car, he started shouting like an insane person.


  • सक्षम को जब दस लाख की लौटरी लगी तो ख़ुशी के मारे पागल हो गया।
    When Saksham hit a lottery, he went insane due to the happiness that he got from it.

Inscription (n.) – इंस्क्रिप्शन – खुदा हुआ / शिलालेख – Superscription / Petrograph

  • कई पुरानी इमारतों पर और मंदिरों में हमें बहुत ही खूबसूरत शिलालेख देखने को मिल जाएँगी।
    We will be able to find some beautiful inscriptions on the walls of ancient buildings and temples.


  • रीमा ने अपने और अपने पति का नाम लकड़ी के पत्ते पर खुदवा के, अपने घर के बाहर टाँग दिया।
    Reema made her and her husband’s name inscribed on a piece of wood and hung it outside his house.

Insolent (adj.) – इन्सोलेन्ट – बदतमीज़ / असभ्य / ढीठ – Rude / Uncivilized

  • वो ढीठ आदमी उस पर चिल्लाया, इसी कारण वो भी गुस्सा हो गया।
    That insolent man yelled at him, that’s why he got angry too.


  • हर कोई उसके बदतमीज़ व्यवहार से नफरत करता है।
    Everyone hates his insolent behavior.

Insomnia (n.) – इन्सोम्निया – नींद नहीं आने वाला रोग – Sleeplessness

  • कई लोगों को देर रात जागने की आदत है और उन्हें नींद न आने की बीमारी है।
    Many people have a habit of being awake till late, and many of them suffer from insomnia.


  • नींद न आने की बीमारी एक ऐसा रोग है जो हमारे दिनचर्या में अस्त – व्यस्त होने के कारण आया है।
    Insomnia is such a disease which is due to our imbalanced lifestyle.

Inspiration (n.) – इंस्पिरेशन – प्रेरणा / प्रोत्साहन – Stimulus / Impetus

  • परीक्षा से पहले दरशल को उसके पिताजी ने प्रेरणा देने के लिए अब्दुल कलम की कहानी सुनाई।
    Before the examination, Darshal’s father told him a story about Abdul Kalam to inspire him.


  • जीवन में हम प्रेरणा कहीं से भी ढूंढ सकते हैं , बस मेहनत करने की भूख होनी चाहिए।
    In life, we can find inspiration from anywhere; we need the hunger to work hard.

Instance (n.) – इंस्टैंस – पल / क्षण – Moment

  • जब मैं पहली बार तैरने जा रहा था तो मुझे एक पल को ऐसा लगा कि मैं डूबने वाला हूँ।
    When I was going to swim for the first time, then, for instance, I felt like I was about to drown.


  • अमित को दौड़ते वक्त, एक पल को ऐसा लगा कि उसकी जांघ की नस खींच गयी, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
    At one instance, while running, Amit felt like his nerves had stretched, but there was no major accident.

Instant (adj. & adv.) – इंस्टैंट – तुरन्त / पल भर में – Immediate / Moment

  • डिस्प्रिन की गोली सिरदर्द से तुरंत राहत देती है।
    Disprin tablet gives instant relief from headache.


  • माइक्रोवेव अवन में भोजन पल भर में गर्म हो जाता है।
    In a microwave oven, the food heats up in an instant.


  • जब रवि अपने कुत्ते टॉमी को बॉल फेंकता है तो वह तुरंत उसे पकड़ने उसके पीछे भागता है।
    When Ravi throws the ball towards his dog Tommy then he instantly runs towards it to grab it.


  • मेरे घर से निकलने के तुरंत बाद ही, मेरा दोस्त मेरे घर पहुँचा।
    Just after the instant I walked out from home,  my friend reached my house.

Integrity (n.) – इंटिग्रिटी – सच्चाई / ईमानदारी – Honesty / Truthfulness

  • रिक्शा वाले ने एक सवारी का छूटा हुआ पर्स वापस करके, अपने ईमानदारी की मिसाल कायम की।
    The rickshaw – puller set an example of integrity by returning the purse of a passenger who forgot it.


  • किसी भी रिश्ते में ईमानदारी से बढ़कर कुछ नहीं होता है।
    In any relationship, integrity is, above all.

Intend to (phr. v.) – इन्टेन्ड टु – इरादा रखना – Purpose

  • आज मेरा तुमसे मिलने का इरादा है।
    I intend to meet you today.


  • वो तुम्हें धोखा देने की सोचता है।
    He intends to cheat you.

Intense (adj.) – इंटेंस – तेज़ / बहुत / तीव्र / प्रचंड – Acute / Rapid / Fast / Sharp

  • जैसे ही मैडी को खाली सड़क दिखी, उसने बहुत ही तीव्र गति से गाड़ी भगायी।
    As soon as Maddy saw the traffic-free road, he sprinted the car at an intense speed.


  • राजस्थान में लोगों को बहुत ही प्रचंड गर्मी और सूखे का सामना करना पड़ता है।
    In Rajasthan, people have to face intense heat and drought.

Interest (n.) – इन्ट्रस्ट – दिलचस्पी /  ब्याज – Attraction / Percent  

  • उस गांव के लोगों की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।
    The people of that village have no interest in politics.


  • जब आप पैसे उधार लेते हैं, तो आप उस पैसे पर ब्याज भी देते हैं।
    When you borrow money, you also pay interest on that.

Interim (adj.) – इंटरिम – बीच के समय का / आपातकालीन – Antrim

  • जब तक भारत यह मैच जीत नहीं जाता ,उस बीच मैं खाना नहीं खाऊंगा।
    Till the time India doesn’t win, I won’t eat in the interim.


  • जब कंपनी को घाटा हुआ तो जॉन को आपातकालीन मालिक बना दिया गया।
    When the company ran into losses, John was made the interim owner.

Interpret (vti.) – इन्टरप्रेट – व्याख्या करना / अर्थ निकलना – Decode / Render

  • रूद्र ने शिवानी की बात का गलत अर्थ निकल लिया, इस बात के कारण दोनों के बीच काफी ग़लतफ़हमियाँ हो गयी।
    Rudra interpreted the wrong meaning of what Shivani said, and this led to a lot of misunderstandings between them.


  • जब कोई दूसरी भाषा में बोलता है तो उसका अर्थ समझने के लिए मंत्रियों के पास एक कर्मी इसलिए तैनात रहता है।
    When a person says in a foreign language than to interpret its meaning, the ministers have a person just for that purpose.

Intervene (vi.) – इंटरवीन – बीच में आना – Interfere / Meddle

  • जब मामला दो लोगों के बीच का हो, तब बिना बात जाने या समझे हमें बीच में नहीं आना चाहिए।
    When the matter is between two people, then without knowing about the topic or understanding the issue, we should not intervene in between.


  • दो गुटों की लड़ाई को बढ़ता देखकर, पुलिस को बीच में आकर बीच – बचाव करना पड़ा।
    Seeing the fight between two groups flare-up, the police had to intervene in between to handle the situation.

In the meantime (conj.) – इन द मीनटाइम – इस बीच/उस बीच – Meanwhile

  • इस बीच, आप अखबार पढ़ सकते हैं।
    In the meantime, you can read the newspaper.


  • उस बीच, मैं अपने भाई के ऑफिस जाया करता था।
    In the meantime, I used to go to my brother’s office.


  • आपको 2 बजे से 3 बजे तक का ब्रेक मिलता है। इस बीच, आप कम से कम एक बार अपनी मम्मी को कॉल कर सकते हैं।
    You get a break from 2 PM-3 PM. In the meantime, you can call your mom, at least once.

In the wake of (phr.) – इन द वेक ऑफ – के मद्देनजर/ परिणाम स्वरूप- In consequence

  • मैच फिक्सिंग के परिणाम स्वरूप एक कमीटी बनाई गयी।
    A committee was formed in the wake of the match fixing.


  • मजदूरों के हितों को मद्देनजर रखते हुए PM ने ये फैसला लिया।
    The PM made this decision in the wake of workers’ welfare.

Intimacy (n.) – इंटिमेसी – निकटता – Close affinity

  • राहुल और प्रवीण के बीच काफी नज़दीकी है, वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
    Rahul and Praveen share a deep intimacy; both of them are really good friends.


  • कई बार नज़दीकियां हमें दूसरों से और दूर ले जाती है।
    Many times intimacy takes us even farther from each other.

Intimate (v. & adj.) – इन्टिमेट – सूचित करना / अंतरंग – To inform / Familiar

  • नई नौकरी पाने के बाद अपने वर्तमान बॉस को सूचना दे देनी चाहिए।
    One should intimate one’s present boss after getting a new job.


  • अपने पड़ोसियों के साथ हमारे अंतरंग संबंध हैं।
    We have an intimate relationship with our neighbours.

Intimidate – इंटिमीडेट – डराना / धमकाना – Terrify / Threaten

  • बिक्रम बड़ा है तो वह अपने छोटे भाई को डरा कर, उससे उसकी चॉकलेट छीन कर खा लेता है।
    Bikram is the elder one, so he intimidates his younger brother to snatch the chocolates from him and eat them.


  • बृजमोहन का शरीर इतना फौलादी है कि उसे देखकर कोई भी डर जाए।
    Brijmohan’s physique is so robust that anyone would get intimidated just by looking at him.

Intrigue (n.) – इन्ट्रीग – साज़िश, षडयंत्र – Plot / Catch

  • लगता है मानो उसके खिलाफ कोई षडयंत्र हो।
    It looks like an intrigue against him.


  • उसके खिलाफ की गयी इस साज़िश के खुलासे ने दुनिया को चौंका दिया।
    The disclosure of this intrigue against him shocked the world.

Introvert (adj.) – इन्ट्रोवर्ट – अंतर्मुखी (लोगों से अपनी बात शेयर न करने वाला) – Quiet

  • अंतर्मुखी लोग आमतौर पर बहुत अच्छे वक्ता नहीं होते हैं।
    Introvert people are generally not very good speakers.


  • मैं एक अंतर्मुखी व्यक्ति नहीं हूँ, इसीलिए लोग मुझसे ज्यादा बात करना पसंद करते हैं।
    I’m not an introvert person, that’s why people like talking to me much.

Intrude (vt.) – इन्टरयूड – बिना इजाज़त के घुसना – Enter without permission

  • किसी के निजी चीज़ों में बिना इजाज़त घुसना बहुत ही गलत बात है।
    To intrude in someone’s personal affairs/matter without permission is certainly wrong.


  • बिना इजाज़त के किसी के घर में घुसना, एक प्रकार का जुर्म है जिसके लिए भारी नुक्सान या सजा मिल सकती है।
    Intruding into someone’s house is a form of crime for which one might have to play heavily or could be penalized.

Intrusion (n.) – इन्ट्रूज़न – घुसपैठ – Infiltrate

  • अमरीकी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि पड़ोसी देशों से कोई घुसपैठ न हो।
    American government has ensured that no intrusion takes place from the neighbouring countries.


  • किसी भी देश के लिए घुसपैठ गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि यह अपराध का कारण बन जाता है।
    Intrusion for any country is serious matter of concern because it becomes the reason of crime.

Invade (vt.) – इंवेड – आक्रमण करना – To attack/ onslaught

  • मुग़लों ने कई सौ साल पहले भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा ज़माने के लिए आक्रमण किया था।
    The Mughals invaded India’s land many hundred years before to capture it.


  • भारतीय सेना ने दुश्मनों के ठिकानों पर अचानक से आक्रमण कर दिया जिससे वे सब सहम उठे।
    The Indian Army invaded the enemy’s posts all of a sudden by which they were taken aback.

Invasion (n.) – इंवेज़न – चढ़ाई / आक्रमण – Attack / Onslaught

  • चीन की दीवार किसी को चढ़ाई करने से रोकने के लिए ही बनाई गई थी।
    The Great Wall Of China was made so that any possible invasion could be prevented.


  • पहले के समय में सेनाएँ रातों रात महल पर चढ़ाई कर के, वहाँ के राज्य को अपने कब्ज़े में ले लेती थीं।
    In earlier times, armies used to invade the castles overnight and captured the state.

Invention (n.) – इन्वेंशन – आविष्कार – Exploration / Discovery

  • आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
    Necessity is the mother of all inventions.


  • हमारे युग में कई ऐसे आविष्कार हुए हैं जिनसे हमारा जीवन बहुत ही आसान हो गया है।
    In our era, there have been many such inventions which has made our lives so much easier.

Invincible (adj.) – इन्विंसिबल – अजेय / जिसे कभी हराया न जा सके – Unbeaten

  • सिकंदर नाम का राजा बहुत ही लोकप्रिय राजा था जो लगभग अजेय था।
    A king named Alexander was popular, and he was almost invincible.


  • दुनिया की ऐसी कोई भी सेना नहीं है जो अजेय हो।
    No army in the world is invincible.

Invocation (n.) – इन्वोकेशन – रक्षा के लिए आह्वान – Summons

  • जब एक हत्या के केस में पुलिस विफल हो रही थी तो पीड़ित ने सीबीआई जांच के लिए सरकार से आह्वान किया।
    When in a murder case, the police were being unsuccessful, then the victim made an invocation to the government to hold a CBI inquiry.


  • मंदिर में भगवान से लोगों की रक्षा के लिए आह्वान किया गया।
    In the temple, there was an invocation made to God for protecting the people.

Invoice (n.) – इनवॉइस – चालान / बिल – Bill

  • कोई भी सामान खरीदने के दौरान, इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि उसका पक्का बिल भी मिल रहा हो।
    While purchasing any product, great attention should be paid to the fact the original invoice is also being provided.


  • जब मैंने राशन की दुकान से लिए गए सामान का बिल देखा तो यह पाया कि दूध का दाम, पैकेट पर लिखे दाम से तीन रूपए ज़्यादा है।
    When I saw the invoice for the products that were bought from the general store, I found that the price of a packet of milk was three times more than what was mentioned on the package.

Invoke (vt.) – इन्वोक – रक्षा के लिए आह्वान करना / मदद की गुहार – Evoke

  • जब अफ्रीका के गरीब देश के प्रधान कारगर नहीं साबित हुए तो लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति से मदद के लिए आवाज़ लगायी।
    When the poor countries of Africa’s head didn’t prove to be effective, then the president of the United States of America was invoked for help.


  • बहुत ही भीषण गर्मी के कारण सूखा पड़ने से परेशान, गाँव के लोगों ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी।
    Due to the drought occurring as a result of scorching heat, the worried villagers invoked the Chief Minister for help.

Irrelevant (adj.) – इर्रेलेवेंट – असंगत / बेजोड़ – Unconnected

  • कई बार हमारी असफलता हमें यह बताती है कि हम मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन जिस दिशा में कर रहे हैं वो व्यर्थ है।
    Many times our failure tells us that although we are working hard, yet the direction in which the hard work is being done stands irrelevant.


  • कभी भी कोई बहस करते समय मुद्दे की बात करना बहुत आवश्यक है, बेजोड़ बात कर के बहस नहीं जीती जाती।
    While debating, talking to the point is always necessary, irrelevant discussions do not win debates.

Irrespective  (adj.) – इरिस्पैक्टिव – परवाह किए बिना – Ignoring/ Regardless

  • उम्र की परवाह किए बिना आप इंग्लिश सीख सकते हैं।
    You can learn English, irrespective of age.


  • जाति और धर्म कि परवाह किए बिना, वह अच्छे चरित्र वाले किसी व्यक्ति से शादी करना चाहती है।
    Irrespective of caste and religion, she wants to marry somebody having good character.

Irritate (v.) – इरीटेट – चिढ़ना / तंग करना – Annoy / Fed up

  • नेहा की चुप्पी से राहुल चिढ़ रहा है।
    Rahul is getting irritated by Neha’s silence.


  • मोबाइल कंपनियों के फोन कॉल से मैं तंग आ चुका हूँ।
    I have got irritated by the phone calls of mobile companies.

Isolation (n.) – आइसोलेशन – अलग-थलग /एकांत – Separation / Quarantine

  • रोगी को अलग-थलग रखना संक्रमण को रोकने में काफी हद तक मदद करेगा।
    Keeping the patient in isolation will help in preventing infection to a great extent.


  • कुछ रोगियों को एक अलग वार्ड में एकांत में रखा जाना चाहिए।
    Some patients should be kept in isolation in a separate ward.

    Spoken English Guru English Speaking Course Kit

    90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
    90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
    सभी Books की PDF eBooks का सैट:
    CLICK HERE
    6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
    6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
    CLICK HERE
    YouTube: CLICK HERE

    Facebook: CLICK HERE
    Instagram: CLICK HERE
    Android App: CLICK HERE

    अगर आपको ये आर्टिकल (Words starting with I) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *