Words Starting With O… यह Vocabulary Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Vocabulary Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Obedience (n) – ओबिडियन्स – आज्ञा पालन – Compliance
- घर में आज्ञा पालन होना बहुत ज़रूरी है, इसी से बच्चा बड़ा होकर संस्कारी और आज्ञाकारी बनता है।
Obedience in the house is essential, and this is how the kid becomes mannered and obedient when he grows up. - आज्ञा पालन का यह अर्थ नहीं है कि हर बात बिना सोचे समझे मान ली जाए बल्कि उसका अर्थ है किसी की कही बात को सम्मान देना।
Obedience doesn’t imply that any request will be accepted without giving a thought to it; instead, it means respecting someone’s words.
Obese (adj.) – ओबीज़ – मोटा / स्थूलकाय – Fat / Chubby
- एक अध्ययन से पता चला है कि शहरों में ज्यादातर लोग मोटे होते हैं।
A study has shown that most of the people in cities are obese. - स्थूलकाय लोगों को अपना आहार बदलने की सलाह दी जाती है।
Obese people are advised to change their diet.
Object (n. & v.) – ऑब्जैक्ट – वस्तु / ऐतराज़ जताना – Article / To oppose
- क्या आपने कभी किसी अज्ञात उड़ती हुई वस्तु को देखा है?
Have you ever seen an unidentified flying object? - उसने अपनी पत्नी के बाहर काम करने पर ऐतराज़ जताया।
He objected to his wife’s working outside.
Obscene (n) – ऑब्सीन – अश्लील – Filthy / Dirty
- आज के समय में किसी फिल्म में समाज या देश से जुड़ी कोई कहानी नहीं दिखाई जाती है, बस अश्लील चीज़ पेश कर के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।
Nowadays, stories related to the country or societies are not shown in any film; only obscene things are served to misguide the youth. - इंटरनेट पर बच्चा क्या कर रहा है इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यहाँ अश्लील सामग्री भी उपलब्ध है जो उन्हें गलत दिशा में भेज सकती है।
What the child is doing on the internet should be strictly taken care of because obscene material is available, which can betray them to wrong direction.
Obsession (n.) – ऑबसैशन – जुनून/सनक – Passion / Mania
- बच्चों में अक्सर कंप्यूटर गेम का जुनून होता है।
The children often have an obsession for computer game. - घर की स्वच्छता के लिए पिंकी का सनक हर किसी को परेशान करता है।
Pinky’s obsession forhome hygiene bothers everyone.
Obsolete (adj.) – ऑब्सोलीट – पुराना /अप्रचलित – Outdated
- इस प्रकार के सॉफ्टवेयर अब चलन में नहीं हैं।
These types of software are obsolete now. - मेरे पास 2006 में एक मोबाइल था जो अब अप्रचलित है।
I had a mobile in 2006 that’s obsolete now.
Obstacle (n) – ऑब्स्टेकल – रूकावट / अवरोध – Hindrance
- गरीब बच्चों के पढ़ाई में पैसा कोई अवरोध न बने इसलिए हमें उनके लिए कुछ करना चाहिए।
For poverty to not become an obstacle in the studies of poor children, therefore we should do something for them. - शिक्षा दर कम होना देश के प्रगति और उन्नति के रास्ते में एक बहुत ही बड़ा अवरोध है जिसे हटाना बहुत ही ज़रूरी है।
The low literacy rate is a considerable obstacle in the path of progress and prosperity of the country, which is necessary to be removed.
Obstinate (adj.) – ऑब्सिनेट – जिद्दी / अड़ियल – Stubborn
- उसके अड़ियल विरोध का अंत हो गया।
His obstinate opposition came to an end. - वो स्वभाव से एक अड़ियल व्यक्ति है।
He is an obstinate person by nature.
Obtain (v.) – ऑब्टेन – प्राप्त करना / मिलना – Acquire / Get
- आपने अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
You have worked extremely hard to obtain your objective. - दूतावास में घंटों इंतजार के बाद रश्मि को वीजा मिला।
Rashmi obtained a visa after hours of waiting at the Embassy.
Occult (n)(Adj.) – अकल्ट – जादू / गुप्त – Secret / Mysterious
- यह एक गुप्त विभाग है जो आत्माओं के बारे में और खोजने या जानने के लिए बनाया गया है।
This is an occult organisation that has been formed to find out and search for spirits. - दुबे जी ने एक बहुत ही गुप्त समारोह रखा था जिसमे कुछ ख़ास लोगों को ही निमंत्रण दिया गया था।
Mr. Dubey held a pretty occult function in which some very special people were only invited.
Occupied (Adj.) – ऑक्यूपाइड – भरा होना / व्यस्त – Full / Busy
- COVID-19 वार्ड वाले लगभग सभी निजी अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं।
Almost all the private hospitals having COVID-19 wards are completely occupied. - मेघा स्वयं को पूरी तरह से सामाजिक गतिविधियों में व्यस्त रखती है।
Megha keeps herself fully occupied with social activities.
Odour (n) – ओडर – सुगंध / गंध / खुशबू – Smell / Fragrance
- फ्रिज में जब एक हफ्ते से रखे अंडे सड़ गए तो उनमें से बहुत अजीब ही गंध आने लगी जिससे घर में सबका सांस लेना मुश्किल हो गया।
When the eggs which were kept in the fridge for one week got rotten, then a strange odour started coming out of them, which made it difficult to breathe inside the house. - कूड़ेदान के पास से कभी भी गुज़रते समय, मुँह पर हाथ नहीं रखा तो बहुत ही बुरी बदबू सांस के साथ अंदर आ जाती है।
If we don’t cover our face with our hands while crossing a dustbin, then foul odour comes inside along with the air we breathe.
Ointment (n) – ऑइंटमेंट – मरहम – Balm
- दोस्तों के साथ खेलते समय, सृष्टि को बहुत ज़ोर से हाथ में चोट लग गयी, उसकी माँ ने फिर उसपर मरहम लगाया और ऊपर से एक पट्टी बांध दी।
While playing her friends, Shrishiti was severely hurt on her hand, her mother then applied an ointment over it and also applied bandage over it. - चोट जब लगती है तो मरहम लगाने से जलन बहुत होती है, दर्द भी बहुत होता है, लेकिन ठीक भी मरहम ही करता है।
When we get injured, then applying ointment burns a lot, it even hurts a lot, but the healing is done by the ointment only.
Omnipotent (n) – ओमनिपोटेंट – सर्वशक्तिमान – Almighty
- ईश्वर बहुत ही दयालु हैं और सर्वशक्तिमान भी।
God is humane and omnipotent as well. - मुकेश अंबानी भारत के सर्वशक्तिमान में से एक हैं, जिनके पास धन और ताकत की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है।
Mukesh Ambani is one of India’s omnipotent personalities, and he has no dearth of things in terms of money and power.
Omit (vt.) – ओमिट – छोड़ देना / चूक जाना – Miss / Be mistaken
- बहुत मशक्कत के बाद, उसका नाम इस सूची से हटाया गया।
After a great struggle, his name was omitted from the list. - शराब और तम्बाकू की लत इतनी बुरी है, इसे जितना जल्दी हो सके जीवन से हटाया जा सके उतना बेहतर है।
Addiction to tobacco and liquor is so bad, the earlier it is omitted from life, the better it is.
Omniscient (n) – ओमनिशिएंट – सर्वज्ञाता – Knowledgeable
- आज कल के बच्चे थोड़ा बहुत मोबाइल पर क्या चीज़ें देख लेते हैं कि अपने आप को सर्वज्ञाता समझने लगते हैं।
Today’s kids think of themselves as omniscient after just knowing about a few things from the mobile. - कितनी भी किताबें पढ़ने या डिग्री लेने से कोई सर्वज्ञाता नहीं बन जाता, अपने क्षेत्र में पारंगत होनी चाहिए, बस।
No one becomes an omniscient by getting a degree or reading several books, one should be adept in his field, that’s it.
Omnipresent (n.) – ओमनीप्रेज़ेट – सर्वव्यापी – Present everywhere
- बाढ़ का खतरा एक सर्वव्यापी ख़तरा है, दुनिया के किसी भी कोने में अचानक से दस्तक दे सकता है।
The fear of flood is an omnipresent danger, and it could come in any part of the world all of a sudden. - आलू एक ऐसी सब्ज़ी है जो सर्वव्यापी है, हर देश, शहर, गांव में लोग आलू तो खाते ही हैं।
Potato is such a vegetable which is omnipresent, and people eat a potato in every country, every city, and village.
On and on (adv. Phr.) – ऑन एंड ऑन – लगातार – Continuously
- उसने अपनी योजना के बारे में पूरे 30 मिनट तक बोला, लेकिन किसी ने भी खास दिलचस्पी नहीं ली।
He spoke about his plan on and on for complete 30 minutes, but nobody seemed much interested. - उन्होंने लगातार शाम तक बातचीत की।
They had a talk on and on till the evening.
On behalf of (adv.) – ऑन बिहाफ ऑफ – की ओर/तरफ से – On the part of
- मैं अपने भाई की ओर से आपको लिख रहा हूँ।
I am writing to you on behalf of my brother. - मैं अपने परिवार की तरफ से आपसे माफी मांगता हूँ।
I apologize to you on behalf of my family.
On the spot (phr.) – ऑन द स्पॉट – मौके पर ही – Right then
- उसने मौके पर ही उसका मुँहतोड़ जवाब दिया।
He retorted him on the spot. - उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि वह एक बड़ा अपराधी है।
He must be arrested on the spot, as he is a big criminal. - उसने सभी सवालों के जवाब मौके पर ही दे दिये।
He answered all the questions on the spot.
On the verge of (phr.) – ऑन द वर्ज ऑफ – के कगार पर – Just to happen
- मैं इसे खरीदने की कगार पर था, जब उसने मुझे रोका।
I was on the verge of buying it when he stopped me. - यह नस्ल विलुप्त होने की कगार पर थी।
This breed was on the verge of extinction. - वो भारत का सबसे अमीर आदमी बनने की कगार पर था।
He was on the verge of becoming India’s richest man.
Opportunity (n.) – ऑपरच्यूनिटी – मौक़ा / अनुकूल समय – Chance / Suitable time
- हमें नई चीजों को सीखने के लिए हर मौक़े का फायदा उठाना चाहिए।
We must exploit every opportunity to learn new things. - अनुकूल समय मिलने पर रमेश गिटार का अभ्यास करता है।
Ramesh practices guitar whenever he gets an opportunity.
Oppression (n.) – ऑप्रैशन – ज़ुल्म / अत्याचार – Abuse / Cruelty
- एक दिन की स्वतंत्रता दस साल के अत्याचार से बेहतर है।
One day of freedom is better than ten years of oppression - राजा कंस ने अपने लोगों पर अत्याचार किया था।
The king Kans had oppressed his people.
Optimistic (adj.) – ऑप्टिमिस्टिक – आशावादी – Hopeful / Sanguine
- वो एक आशावादी इन्सान है। उसकी सोच पॉजिटिव है।
He is an optimistic person. His has a positive thinking. - मैं अपने अच्छे भविष्य के प्रति आशावादी हूँ।
I am optimistic towards my bright future. - जीवन में और समाज में बुराइयां और परेशानी तो अनगिनत है लेकिन हमें हमेशा आशावादी रहना चाहिए कि कल आज से बेहतर ही होगा।
There are umpteen negativities and problems in society, but we should always remain optimistic that tomorrow will always be better than today. - मुश्किल परिस्थिति में रहकर भी आगे वही बढ़ पाता है जो आशावादी हो और अंत तक उम्मीद न छोड़े।
Even after living in difficult situations, only those could overcome them who are optimistic and don’t lose hope until the end.
Ordinary (adj.) – ऑर्डिनरी – साधारण / मामूली – Simple / Modest
- गांवों में लोग बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं।
People live very ordinary lives in villages. - वह दिल्ली के एक उपनगरीय इलाके रोहणी में एक मामूली से घर में रहता है।
He lives in an odinary house in Rohini, a suburban area of Delhi.
Ornament (n.) – ऑर्नामेंट – आभूषण / गहने / जवाहरात – Jewellery
- मल्होत्रा जी की चांदनी चौक में सोने – चाँदी की बहुत बड़ी दुकान है , यहाँ पर हर प्रकार के प्रसंग के अनुसार आभूषण मिल जाते हैं और वो भी वाजिब दाम पर।
Mr. Malhotra has a grand jewelry shop in Chandni Chowk, here you will get ornaments for all occasions and that too at reasonable rates. - जीवन में पैसे और आभूषण से कीमती अगर कोई चीज़ है तो वह है हंसी, ख़ुशी और प्यार जिसे कभी भी ख़रीदा नहीं जा सकता।
If there is anything costlier than money and ornaments, it is love, happiness, and laughter which can never be bought.
Orthodox (adj.) – ऑर्थोडॉक्स – रूढ़िवादी/परम्परावादी – Conservative / Traditional
- मीरा की सास रूढ़िवादी जीवन-शैली को बनाए रखना पसंद करती है।
Meera’smother-in-law prefers to maintain an orthodox lifestyle. - कुछ लोग परंपरावादी चिकित्सा और वैकल्पिक चिकित्सा दोनों में विश्वास करते हैं।
Some people believe in both orthodox medicine as well as alternative medicine.
Outcome (n.) – आउटकम – परिणाम / निष्कर्ष – Result / Consequence
- नेताजी ने चुनाव के परिणाम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Netaji refused to comment on the outcome of the election. - चुनाव निष्कर्ष पूरी तरह से उम्मीदवारों के स्वयं के प्रयासों पर निर्भर करता है।
The outcome of the election depends entirely on candidates’ own efforts.
Outing (n.) – आउटिंग – सैर / भ्रमण – Stroll / Excursion
- हम आमतौर पर हर सप्ताह रविवार को सैर के लिए जाते हैं।
We usually go for an outing on Sundays every week. - हम चिड़ियाघर के भ्रमण के लिए निकले।
We went for an outing to the zoo.
Out of the question (adj. phr.) – आउट ऑफ द क्वेश्चन – असंभव – Impossible
- 99% स्कोर करना मेरे लिए असंभव है।
Scoring 99% is out of the question for me. - एक नई कार असंभव है; हमारे पास पैसा बिल्कुल नहीं है।
A new car is out of the question; we have no money at all. - अमेरिका की यात्रा इस साल असंभव है।
A trip to America is out of the question this year.
Outrage (vti.) – आउटरेज – अत्याचार करना / गुस्सा / क्रोध / आक्रोश – Torture / Anger
- जब एक भारतीय लड़के के साथ गलत व्यवहार हुआ तो अमेरिका में रहने वाले भारतीय आक्रोशित होकर सड़क पर प्रदर्शन करने आ गए।
When there was misbehaviour with an Indian student, then the Indians living in the United States created outrage and got down the streets to protest. - एक लोकताँत्रिक देश में सरकार के एक भी गलत फैसले पर तुरंत ही लोगों का गुस्सा भड़कता है।
In a democratic country, a single wrong step/decision taken by the government immediately leads to outrage amongst the public.
Overall (adj.) – ओवरऑल – कुल मिलाकर / सम्पूर्ण – On the whole / Entire
- कुल मिलाकर, वर्ष 2000 एक अच्छा वर्ष नहीं रहा है।
Overall, the year 2000 has not been a good year. - देश में योजनाओं की सम्पूर्ण लागत सरकार तय करती है।
The overall cost of schemes in the country is decided by the government.
Over and over again (adv. phr.) – ओवर एंड ओवर अगैन – बार बार – Repeatedly
- उसने एक ही संगीत को बार-बार बजाया और मैं ऊब गया।
He played the same music over and over again and I got bored. - आप एक ही गलती को बार-बार क्यों दोहराते हैं? इससे मुझे परेशानी होती है।
Why do you repeat the same mistake over and over again? It annoys me.
Overcome (v.) – ओवरकम – काबू पाना/ जीतना – Solve/ Win
- अदिति को इंग्लिश बोलते समय अपने डर पर काबू पाना होगा।
Aditi will have to overcome her fear while speaking English. - मोटापा पर काबू पाने में रोजाना कसरत कारगर होता है।
Daily exercise is effective in overcoming obesity.
Overlook (v.) – ओवरलुक – ऊपर से देखना / नजरअंदाज करना – Be visible from above / To ignore
- कश्मीर में ऊपरी मंजिल के कमरों से फूलों से भरे बगीचे दिखाई देते हैं।
In Kashmir, flower-filled gardens overlook from the rooms on the upper floor. - एक संतोषजनक रिश्ता, हमें एक-दूसरे के दोषों को नजर अंदाज करने में सक्षम बनाता है।
A satisfying relationship enables us to overlook each other’s faults.
Overwhelm (vt.) – ओवेरवेल्म – खुश करना / जीत लेना – Make happy
- अपने बेटे लल्लन की नौकरी लगने के बाद से उसके पिताजी इतने खुश हो गए कि उन्होंने पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे।
After his son Lallan was selected for the job, his father got so overwhelmed that he distributed sweets in the neighbourhood. - जब प्रमोद होटल में खाना खाने गया तो वह वहाँ के स्वाद और उनकी सेवा से इतना प्रसन्न हुआ कि उसने वहाँ बिल पर ऊपर से दो सौ रूपए ख़ुशी – ख़ुशी दे दिए।
When Pramod went to a hotel to have dinner, he was so overwhelmed by their taste and the service that he gave two hundred rupees as a tip.
Owe (vt.) – ओ – ऋणी होना – To be indebted
- हमारे माँ – बाप हमारे लिए जितना कुछ करते हैं, उसके लिए हम जीवन भर उनके ऋणी रहेंगे।
For all the things that our parents do for us, we always owe them throughout our lifetime. - एक शिक्षक जो अपने विद्यार्थियों को शिक्षा का दान देता है, उसके लिए वे विद्यार्थी जीवन भर उनके ऋणी रहते हैं।
A teacher who gives the gift of education to his students, they owe him for that throughout their lives.
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
सभी Books की PDF eBooks का सैट: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE
अगर आपको ये आर्टिकल (Words starting with O) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir