Words Starting With S (अक्षर S से शुरू होने वाले शब्द)

Words Starting With S… यह Vocabulary Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Vocabulary Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Spoken English Guru English Vocabulary Book

Sake (n.) – सेक – की खातिर / चावल से बनी शराब – For the purposes of / Wine made of rice

  • रोहन ने अपने स्वास्थ्य की खातिर धूम्रपान छोड़ दिया है।
    Rohan has quit smoking for the sake of his health.

  • सेक एक जापानी अल्कोहल युक्त शराब है जो चावल से बनायी जाती है।
    Sake is a Japanese alcoholic wine which is made of rice.

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Sadden (v.) – सैडन – दुखी कर देना – To make sad

  • उसने मुझे दुखी कर दिया।
    He saddened me.

  • ऐसी घटनाएं मुझे दुखी कर देती हैं।
    Such incidents sadden me.

Sane (adj.) – सेन – समझदार – Sensible

  • एक समझदार आदमी ऐसी मूर्खतापूर्ण गलती कभी नहीं करेगा।
    A sane man would never do such a silly mistake.

  • समझदार वो है जिसके पास एक स्वस्थ दिमाग हो और जो तर्कसंगत निर्णय लेने में सक्षम है।
    Sane is the one who has a healthy mind and is able to take rational judgments.

Satisfaction (n.) – सैटिस्फैक्शन – संतोष/ चैन/ संतुष्टि Satisfaction/ Content

  • रीना लोगों को अंग्रेजी सिखाने में बहुत संतुष्टि महसूस करती है।
    Rina feels great satisfaction helping people to learn English.

  • ग्राहकों की संतुष्टि हमारी सबसे पहली चिंता है।
    Customer satisfaction is our primary concern.

Saviour (adj.) – सेवियर – रक्षक / रक्षा करने वाला / उद्धारकर्ता – Protector / Rescuer

  • वे उसे अपने देश का उद्धारकर्ता/ रक्षक मानते थे।
    They regarded her as the saviour of their country.

  • मेरी रक्षा करने वाला कोई और नहीं बल्कि ईश्वर है।
    My saviour is no one but God.

Scare (v.) – स्केयर – डराना / भयभीत करना –  Frighten  / Terrify 

  • वह हमें डराने के लिए ही तेजी से कार चला रहा था।
    He was driving the car fast just to scare us.

  • जोर की आवाज जानवरों और चिड़ियों को भयभीत कर सकती है।
    Loud noise can scare animals and birds.

Sceptical (adj.) – स्कैप्टिकल – शक्की / संदेह करनेवाला – Distrustful

  • वो हमेशा चीजों को लेकर संदेह में रहता है।
    He is always sceptical about things.

  • आप स्वभाव से शंकालु व्यक्ति हो।
    You are a sceptical person by nature.

Schedule (n.& v.) – शिड्यूल – तय कार्यक्रम / निर्धारित करना – Fixed plan / To Fix

  • सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है।
    Everything is going on according to the schedule.

  • मुझे अपने पारिवारिक डॉक्टर से मिलने का समय निर्धारित करना होगा।
    I need to schedule appointment with my family doctor.

Scope (n.) – स्कोप – अवसर / दायरा –  Opportunity / Reach

  • सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के अवसर बहुत कम होते हैं।
    There are very little scope for promotion in government jobs.

  • पुलिस अपनी पूछताछ का दायरा बढ़ा रही है।
    The police are broadening the scope of their enquiries.

Sculpture (n.) – स्कल्पचर – मूर्ति Shape, Cast, Carve

  • मैं चिकनी मिट्टी की मूर्तियां बनाता हूँ । लोग मुझे कुम्हार कहते हैं ।
    I make clay sculptures. People call me potter.

  • मूर्तियों को आम तौर पर लकड़ी, प्लास्टिक, चिकनी मिटटी या किसी धातु से बनाया जाता है ।
    Sculptures are generally made of wood, plastic, clay or some metal.

Second (adj. & n.) – सैकेन्ड – दूसरा / क्षण – After the first / Moment

  • ओसाका जापान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
    Osaka is Japan’s second largest city.

  • क्या मैं आपका फोन एक सेकंड के लिए इस्तेमाल कर सकता हूँ?
    May I use your phone for a second?

Secret (n.) – सीक्रेट – राज/ रहस्य Secret/ Enigma/ Confidential

  • मैं आपके साथ अपने राज साझा करना चाहूँगा।
    I would like to share my secret with you.

  • ब्रह्मांड रहस्यों से भरा पड़ा है।
    The universe is full of secrets.

Seek (v.) – सीक – माँगना / तलाश करना – To ask / To search

  • मेरा भाई अक्‍सर मेरी सलाह मांगा करता है।
    My brother often seeks my advice.

  • राहुल आजकल नौकरी की तलाश कर रहा है।
    Rahul is seeking for a job nowadays.

Self – Centered (adj.) – सैल्फ सैन्टर्ड – आत्म केन्द्रित / खुदगर्ज – Selfish

  • ऐसा खुदगर्ज व्यक्ति हजारों में एक ही होता है।
    Such a self-centered person is one in a thousand.

  • लोग खुदगर्ज व्यक्ति का सम्मान नहीं करते हैं।
    People don’t respect a self-centered person.

Setback (n.) – सैटबैक – असफलता / झटका – Failure / Shock

  • अपनी सभी असफलताओं के बावजूद संदीप हमेशा आशावादी रहते हैं।
    Despite all his setbacks, Sandeep always remains optimist.

  • गोलकीपर के चोटिल होने पर टीम को गहरा झटका लगा।
    The team suffered a serious setback when the goalkeeper got injured.

Settle (v.) – सैटल – बस जाना / समझौता करना – To transmigrate / To resolve

  • मेरे दो दोस्त लंदन में बसने जा रहे हैं।
    Two of my friends are going to be settled in London.

  • दोनों पक्षों ने कोर्ट से बाहर समझौता करने पर सहमति जताई।
    Both the parties agreed to settle the matter out of the court.

Severe – सीवियर – गंभीर – Serious

  • इस बीमा पॉलिसी में गंभीर बीमारियाँ शामिल नहीं हैं।
    Severe illnesses are not covered in this insurance policy.

  • उन्होंने अपने बाएं पैर में गंभीर दर्द का अनुभव किया, इसीलिए उन्हें अस्पताल भागना पड़ा।
    He experienced severe pain in his left leg, so he had to rush to hospital.

Shake (v.& n.) – शेक –  हिलाना / कांपना – Jerk / Tremble

  • उपयोग करने से पहले दवा की बोतल को हिलाएं।
    Shake the medicine bottle before use.

  • सांप को देखते ही माली का पूरा शरीर काँपने लगा।
    On seeing the snake, the gardener’s entire body began to shake.

Sheet  (n.) – शीट – चादर / कागज का टुकड़ा – Bed clothes / Piece of paper 

  • पुलिस ने शव को चादर से ढंक दिया था।
    The police had covered the dead body with a sheet.

  • कृपया अपने उत्तर कागज के एक अलग टुकड़े पर लिखें।
    Please write your answers on a separate sheet.

Shift (n. & v.) – शिफ्ट –  पाली / स्थानांतरित करना – Work period / To move

  • मोनिका हर सप्ताहांत दो पालियों में काम करती है।
    Monika works in two shifts every weekend.

  • राकेश ने अपना टेलिविश़न ड्राइंग रूम से बेडरूम में स्थानांतरित कर लिया है।
    Rakesh has shifted his television from drawing room to bedroom.

Shirk (v.) – शर्क – जी चुराना – To neglect/avoid duties/responsibilities

  • मैं जिम्मेदारियों से कभी जी नहीं चुराता।
    I never shirk the responsibilities.

  • मैं काम से भाग नहीं रहा हूँ।
    I am not shirking the work.

Shorten (v.) – शॉर्टन – छोटा करना – To reduce / To lower

  • इस रोड ने हमारी यात्रा को छोटा कर दिया।
    This road shortened our journey.

  • इस लकडी को छोटा कर दो।
    Shorten this stick.

Show off (Phr. verb) – शो ऑफ – दिखावा करना – To display / To emphasize

  • जो भी कुछ वो नया खरीदता है, उसकी दिखावा करने की प्रवृत्ति है।
    He has a tendency to show off, whatever he purchases new.

  • गरीबों को अपनी पावर मत दिखाओ।
    Don’t show off your power to the poor.

Sigh of relief (phr.) – साय ऑफ रिलीफ – चैन की साँस लेना – To relax

  • मैंने चैन की साँस ली।
    I sighed of relief.
  • तुम अब चैन की साँस ले सकते हो।
    Now you can sigh of relief.

Sign (n.& v.) – साइन – संकेत / हस्ताक्षर करना – Symptom / To put autograph

  • भूख में अचानक कमी कभी-कभी बीमारी का संकेत होती है।
    Sudden decrease in appetite sometimes is a sign of illness.
  • हस्ताक्षर करने से पहले हमें अपना वक्तव्य अवश्य पढ़ना चाहिए।
    We must read our statement before we sign it.

Simultaneously (adv.) – साइमलटेनियस्ली – एक ही समय पर – At the same time

  • मैं काम कर रहा था और साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था।
    I was working and simultaneously studying.

  • मैं एक साथ कई काम कर सकता हूँ।
    I can do multiple things simultaneously.

Sincere (adj.) – सिन्सेअर – हार्दिक / ईमानदार – Heartfelt / Honest

  • कृपया नव-वर्ष पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।
    Please accept my sincere greetings on the New Year.

  • मेगा मार्ट कंपनी को एक ईमानदार कार्यकर्ता की जरूरत है।
    The Mega Mart company needs a sincere worker.

Sink (n.& v.) – सिंक – किचन का सिंक / डूबना – Wash basin /To be submerged

  • बर्तन रसोई के सिंक में धोए जाते हैं।
    Utensils are washed in the kitchen sink.

  • टाइटैनिक जहाज़ पर सभी को लगा कि अब यह डूबने वाला है।
    Everyone on the Titanic ship felt it was about to sink.

Skip (v.) – स्किप – छोड़ना / फांदना Miss out / Leap

  • रोहन अक्सर अंग्रेजी साहित्‍य का पीरियड छोड़ देता है।
    Rohan often skips the period of English literature.

  • तनु को रस्सी फांदने का खेल पसंद नहीं है।
    Tom doesn’t like the game of skipping rope.

Slough (n. & v.) – स्ल्फ – उदासी / केंचुली उतारना  –  Sadness /  To remove the outer layer of skin

  • कोरोना को हराकर देशवासियों की उदासी दूर हो सकती है।
    Defeating Corona can slough off the sadness of countrymen.

  • सांप अपनी केंचुली नियमित अंतराल पर उतारते रहते हैं।
    Snakes slough their skin on regular intervals.

Smirk (n.) – स्मर्क – बनावटी हंसी – An artificial smile, A silly smile

  • वो अपनी पत्नी को देखकर मुस्कुराया और कहा “चिंता मत करो मैं ठीक हूँ। ”
    He gave his wife a smirk and said “Don’t worry, I’m fine.”

  • उसके चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कराहट थी मानो वो मुझे नीचा दिखा रहा हो ।
    There was a smirk on his face, as if he was looking down on me.

So as to (conj.) – सो ऐज़ टु – ताकिSo that / In order to

  • मैं बहुत पढ़ता था ताकि अच्छे नम्बर ला पाऊँ।
    I used to study a lot so as to score good marks.

  • उसने मेरा साथ दिया ताकि मैं भी उसका साथ दूँ।
    He stood by me so as to have my support too.

Sole (adj. & n.) – सोल – एकमात्र / पैर का तलवा –  Only/ Under surface of foot

  • वाष्पीकरण अथवा गैसों का उत्सर्जन ग्लोबल वार्मिंग का एकमात्र कारण नहीं है।
    Evaporation or the emission of gases is not the sole reason for Global Warming.

  • पैरों के तलवे गर्मी और ठंड के प्रति संवेदनशील होते हैं।
    Soles of the feet are sensitive to heat and cold.

Somehow (adv.) – समहाव –  किसी तरह / जैसे-तैसे – In some way / By hook or by crook

  • किसी तरह उसने खुद को डूबने से बचाया।
    Somehow, he saved himself from drowning.

  • रश्‍मि के पिता ने जैसे-तैसे दहेज के लिए नकदी जुटाई।
    Rashmi’s father somehow, arranged cash for dowry.

  • मैं किसी तरह ये कर पाया।
    I could do it somehow.

  • किसी तरह, मैं आपको कॉल करने में कामयाब रहा।
    Somehow, I managed to call you.

Somewhat (adv.) – समवट – कुछ हद तक / थोड़ी  – To some extent / Slightly

  • आपकी इंग्लिश स्‍पीकिंग अब पहले से कुछ हद तक बेहतर है।
    Your English speaking is now somewhat better than before.

  • आज सुबह से हवा थोड़ी तेज चल रही है।
    The wind has been blowing somewhat speedily since this morning.

Sort (n.) – सॉर्ट – छाँटना / प्रकार –  Pick / Type

  • उसने कागजात छांटने का काम पूरा कर लिया।
    He finished sorting of the papers.

  • आपका भाई किस प्रकार का काम करता है?
    What sort of work does your brother do?

Sow (v. & n.) – सो – बोना / सुअरी – To put seeds in the ground / A female pig

  • जैसा बोओगे, वैसा काटोगे।
    As you sow, so will you reap.

  • सुअरी एक वयस्क मादा सुअर होती है।
    A sow is an adult female pig.

Spare (adj.) – स्पेयर – खाली / छोड़ देना – Free / Let off

  • मेरा भाई कार्तिक अपने खाली समय में गिटार बजाता है।
    My brother Kartik plays guitar during his spare time.

  • गब्बर कहता है,“मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ूँगा।”
    Gabbar says, “I’ll not spare you alive.”

Spat (n.) – स्पैट – अनबन / कहासुनी – Dispute

  • उनके बीच की अनबन अब खबर नहीं है।
    The spat between them is no longer the news.

  • रश्मि और अंजलि के बीच काफी समय से अनबन चल रही है।
    There has been a spat between Rashmi and Anjali for a long.

Spend (v.) – स्पैन्ड – बिताना / खर्च करना – To pass / To expend

  • रीमा कश्मीर में एक सप्ताह बिताना चाहती है।
    Reema wants to spend a week in Kashmir.

  • वह अपना ज़्यादातर पैसा कपड़ों पर खर्च करती है।
    She spends most of her money on clothes.

Spoil (v.) – स्पॉइल – बिगड़ जाना/ खराब हो जाना – damage/ harm

  • क्या दूध जल्दी खराब हो जाता है?
    Does milk spoil quickly?

  • बारिश ने हमारी पिकनिक खराब कर दी।
    The rain spoiled our picnic.

Squash (n. & v.) – स्क्वैश – शरबत / कुचल देना – Syrup / To crush

  • लेमन स्क्वैश शरीर को स्वस्थ और सक्रिय रखता है।
    Lemon Squash keeps the body healthy and active.

  • किसान ने गलती से अपने पैर की एड़ी से कीट को कुचल दिया।
    The farmer accidentally squashed the insect by the heel of his foot.

Stable (adj. & n.) – स्टेबल – स्थिर / अस्तबल – Steady / Mews

  • एक स्थिर अर्थव्यवस्था हर सरकार का उद्देश्य होता है।
    A stable economy is the aim of every government.

  • अस्तबल वह स्थान होता है जहां घोड़ों को रखा जाता है।
    Stable is the place where horses are kept.

Staff (n.) – स्टाफ – कर्मचारी / लाठी – Employees / Rod

  • स्पोकन इंग्लिश गुरु पब्लिक स्कूल में 100 से अधिक पूर्णकालिक कर्मचारी हैं।
    Spoken English Guru Public School has over 100 full-time staff.

  • वृद्धा एक लाठी की मदद से चल रही थी।
    The old woman was walking with the help of a staff.

Stagnant (adj.) – स्टैगनैन्ट – ठहरा हुआ / स्थिर – Not flowing /Static

  • मच्छर ठहरे हुए पानी में प्रजनन करते हैं।
    Mosquitoes breed in stagnant water.

  • आजकल महामारी के कारण राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था स्थिर है।
    The national economy is stagnant nowadays due to the epidemic.

Stammer (v.) – स्टैमर – हकलाना – Stutter

  • वो हकला रहा था।
    He was stammering.

  • राहुल हकलाता है।
    Rahul stammers.

Standard (n. & adj.) – स्टैन्डर्ड – मापदंड / स्तर –  Criteria / Quality

  • लंबाई मापने के लिए मीटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मापदंड है।
    Meter is an internationally accepted standard for measuring length.

  • कॉन्वेंट स्कूलों से शिक्षा के उच्च स्‍तर की उम्मीद की जाती है।
    Convent schools are expected to have a high standards of education.

Stand by (phr. v.) – स्टैन्ड बाय – साथ देना – To support

  • मैं हमेशा तुम्हारा साथ देता हूँ।
    I always stand by you.

  • उसने मेरा साथ दिया था।
    He had stood by me.

Star (n.) – स्टार – तारा / स्‍टार–  A celestial body / Celebrity

  • आकाश में अनगिनत तारे टिमटिमा रहे थे।
    Countless stars were twinkling in the sky.

  • लता मंगेशकर संगीत की जानी-मानी स्टार हैं।
    Lata Mangeshkar is a well-known star of music.

Starving (adj.) – स्टार्विंग – भूख से मरना/ ललचना / लालायित रहना –  Dying of hunger / Deprived of food / Craving

  • अकेला स्टूडेंट दोस्ती के लिए लालायित हो रहा है।
    The lonely student is starving for friendship.

  • भूख से मरते हुए भी वह मदद माँगना पसंद नहीं करता था।
    He didn’t like to ask for help even if he was starving.

  • दुनिया में बहुत सारे लोग भूख से मर रहे हैं।
    A lot of people are starving in the world.

Status (n.) – स्टेटस – दर्जा / स्थिति – Reputation / Situation

  • भारतीय समाज में एक डॉक्टर का दर्जा बहुत ऊँचा होता है।
    The status of a doctor is very high in the Indian Society.

  • क्या मैं आपसे आपकी वैवाहिक स्थिति के बारे में पूछ सकता हूँ?
    May I ask you about your marital status? 

Stick (n.& v.) – स्टिक – छड़ी / अड़िग रहना – Piece of wood/ To adhere

  • मेरी चाची हमेशा अपने हाथ में एक छड़ी रखती है।
    My aunty always keeps a stick in her hand.

  • सफलता पाने के लिए हमें सदा अपनी योजना पर अड़िग रहना चाहिए।
    We should always be stick to our plan to get success.

Still (adj. & adv.) – स्टिल – शांत / अभी भी – Tranquil / Even now

  • बारिश आने से पहले मौसम बिल्कुल शांत था।
    The weather was absolutely still before the rain poured in.

  • नेहा को अंग्रेज़ी में बात करने के लिए अभी भी बहुत अभ्यास की जरूरत है।
    Neha still needs a lot of practice to speak in English.

Stir (v. & n.) – स्टर – हिलाना / तहलका – To mix / Commotion

  • सूप को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए उसे उबाल आने तक हिलाएं।
    Stir the soup until it boils to make it delicious.

  • ऐतिहासिक फिल्म “पदमावती” ने भारत में तहलका मचा दिया था।
    Historical movie “Padmavati” had caused stir in India.

Straight (n. & adj.) – स्ट्रेट – सीधा / स्पष्ट – Unbent / Clear-cut

  • यह सड़क आगे तीन किलोमीटर तक सीधी है।
    This road is straight for further three kilometers.

  • करन को कभी भी कंगना से स्पष्ट जवाब की उम्मीद नहीं थी।
    Karan never expected a straight answer from Kangna.

Strange (adj.) – स्ट्रेन्ज – अजीब / असामान्य – Bizarre / Unusual

  • यह सब सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है।
    All this may sound strange, but it is true.

  • उसका व्यवहार कभी-कभी असामान्य लगता है।
    His behavior seems strange sometimes.

Stranger (n.) – स्ट्रेन्जर – अजनबी / अपरिचित –   Unknown / Unfamiliar

  • हमें अजनबियों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
    We should not trust strangers.

  • रमेश हमारे परिवार के लिए अपरिचित नहीं है।
    Ramesh is not stranger to our family.

Strength (n.) – स्ट्रैन्थ – ताक़त / सँख्या – Power / Number

  • मजदूर ने अपनी पूरी ताक़त लगा दी लेकिन चट्टान नहीं खिसकी।
    The laborer exerted his full strength but the rock did not slide.

  • आठवीं कक्षा में छात्रों की कुल संख्या पचास है।
    The total strength of the students in class eight is fifty.

Strengthen (v.) – स्ट्रैन्थन – मजबूत बनाना – To make strong

  • उसकी बातों ने मुझे हिम्मत दी।
    His words strengthened me.

  • तुम्हारा सपोर्ट उसे बुरे दौर में मजबूत बनाता है।
    Your support strengthens him in adverse situations.

Stress (n.) – स्ट्रैस – तनाव / जोर – Tension /  Emphasis

  • आज के समाज में तनाव बहुत ही गंभीर समस्या है।
    Stress is a very serious problem in today’s society.

  • आम तौर पर, किसी शब्द के प्रथम शब्दांश पर जोर दिया जाता है।
    Normally, the stress falls on the first syllable of a word.

Strike (n.&v.) – स्ट्राइक –  हड़ताल / प्रहार करना – Refusal to work /To attack

  • हड़ताल सेअक्सर देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है।
    Strike often affects the economy of the nation.

  • चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर नुकीले डंडे से प्रहार करने की कोशिश की।
    Chinese soldiers tried to strike Indian soldiers with pointed rods

Strive (v.) – स्ट्राइव – प्रयास करना To try

  • कंपनी शुरूआत से ही आगे बढ़ने के लिए प्रयास किये जा रही है।
    The company has been striving to grow since its inception.

  • मैं हमेशा कुछ अच्छा करने का प्रयास करता हूँ ।
    I always strive to do something better.

Stubborn  (adj.) – स्टबर्न – ज़िद्दी / अड़िग – Obstinate / Inflexible

  • मेरा बेटा इतना जिद्दी है कि वह अपनी गलती नहीं मानता है।
    My son is too stubborn to admit his fault.

  • विनिता साइंस पढ़ने के अपने फैसले पर अड़िग है।
    Vinita is stubborn on her decision to study science.

Stuff (n.& v.) – स्टफ – सामग्री / भरकर रखना – Goods / To pack

  • आजकल लोग बहुत सारा सामान ऑनलाइन खरीदते हैं।
    Nowadays people buy lots of stuff online.

  • जूही अपने कपड़े एक बड़े बैग में भरकर रखती है।
    Juhi stuffs her clothes into a large bag.

Subject (n.) – सब्जैक्ट – विषय / कर्ता – Topic / A noun phrase of a sentence

  • लोगों को सभी विषयों में से अंग्रेजी सबसे अच्छी लगती है।
    People like English the best among all subjects.

  • प्रत्‍येक वाक्य में आम तौर पर एक कर्ता होता है और एक क्रिया होती है।
    Each sentence usually consists of a subject and a verb.

Substantial (adj.) – सब्सटैन्शियल – बड़ी मात्रा में – Huge / Significant 

  • इस व्यापार में सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है।
    The government has a substantial stake in this business.

  • हम सभी अपने जीवन में कुछ बडा हासिल करना चाहते हैं।
    We all want to achieve something substantial in our lives.

  • आपकी एक छोटी सी मदद भी मेरे लिए बहुत है।
    Even a small help of yours is substantial for me.

Sudden (adj.) – सडन – आकस्‍मिक / अचानक –  Accidental / Unexpected

  • प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की आकस्मिक मृत्यु एक त्रासदी थी।
    The sudden death of  Prime Minister Mrs. Indira Gandhi was a tragedy.

  • अचानक नौकरी छोड़ने के उसके निर्णय से सभी हैरान थे।
    Everyone was shocked by his sudden decision to quit the job.

Suffer (v.) – सफर – भुगतना /  पीड़ित होना – To undergo / To afflict

  • उस देश की लापरवाही की वजह से दुनिया के सभी देशों को भुगतना पड़ा है।
    All the countries in the world have to suffer because of the negligence of that country.

  • मेरा दोस्‍त लंबे समय से पीठ दर्द से पीड़ित है।
    My friend has been suffering from the back pain for a long.

Suffocate (v.) – सफोकेट – दम घुटना / दम घोंट कर मार डालना – Choke / Smother

  • तकिया को चेहरे पर मत रखो – बच्‍चे का दम घुट सकता है।
    Don’t put the pillow over face – the child can suffocate.

  • लद्दाख की कठिन नौकरी कभी-कभी बहादुर सिपाहियों को दम घोंट कर मार डालती है।
    The tough job of Ladakh sometimes suffocate the brave soldiers.

Suggestion (n.) – सजैश्चन – सुझाव/प्रस्ताव –  Advice /  Proposal

  • दूसरों को मुफ्त औरअवांछित सुझाव कभी न दें।
    Never give free and unwanted suggestions to others.

  • कई श्रमिकों ने मैनेजर के प्रस्ताव का विरोध किया।
    Several workers opposed the manager’s suggestion.

Suit (n.& v.) – सूट – परिधान / अनुकूल होना – Outfit/ To be convenient

  • दूल्हा उस लाल सूट में बहुत स्मार्ट लग रहा है।
    The groom is looking very smart in that red suit.

  • दिल्ली की आबोहवा मेरे पिता के अनुकूल नहीं है।
    The climate of Delhi doesn’t suit my father.

Sumptuous (adj.) – सम्चुअस – शानदार, आलीशान Amazing, Fantastic

  • उसका एक आलीशान फार्म हाऊस है।
    He has a sumptuous farm house.

  • ये एक बेहतरीन ब्रैकफस्ट है।
    This is a sumptuous breakfast.

Superstition (n.) – सुपरस्टीशन – अंधविश्वास / वहम – Blind-faith / False-notion

  • यह एक सामान्य अंधविश्वास है कि काली बिल्लियां अशुभ होती हैं।
    It’s a common superstition that black cats are unlucky.

  • अक्‍सर वहम कमजोर दिमाग वाले लोगों को ही होता है।
    Often, superstition occurs only to people with weak minds.

Superstitious (adj.) – सुपरस्टीशस – अंधविश्वासी – Valetudinary

  • ये लोग बेहद अंधविश्वासी हैं।
    These people are extremely superstitious.
  • एक अंधविश्वासी व्यक्ति समाज के लिए बहुत खतरनाक होता है।
    A superstitious person is very dangerous for society.

Surprise (n.) – सर्प्राइज़ – आश्चर्य/हैरान – Astonish / Shock

  • वह धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलकर मुझे चौंकाना चाहता था।
    He wanted to surprise me by speaking fluent English.

  • राहुल के शादी करने के फैसले ने उसके परिवार को हैरान कर दिया।
    Rahul’s decision to get married surprised his family.

Survive (v.) – सर्वाइव – जीवित रहना / बचाना – To be alive / To sustain

  • हम भोजन और पानी के बिना लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकते।
    We cannot survive for long without food and water.

  • व्‍यापारी अपने व्यवसाय को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
    The businessmen are struggling to survive their business.

Sustain (v.) – सस्टेन – बनाए रखना / सहन करना – To retain / To tolerate

  • कंगारू लंबी दूरी तक उच्च गति बनाए रख सकते हैं।
    Kangaroos can sustain high speeds over long distances.

  • आप कब तक अपने बॉस की अशिष्टता को सहन करेंगी?
    How long will you sustain the rudeness of your boss?

Swallow (v.) – स्वॉलो – निगलना / गटकना – Ingest

  • ये इतना कड़वा है कि मैं इसे निगल नहीं सकता।
    It’s so bitter that I can’t swallow it.

  • मेरे लिए उसके बहानों को निगलना मुश्किल है।
    It’s difficult for me to swallow his excuses

Swear (v.) – स्वैर – कसम खाना / शपथ लेना –  To Vow /  To take oath

  • मैं कसम खाता हूँ कि यह राज़ मैं किसी को नहीं बताऊंगा।
    I swear that I won’t tell anyone about this secret.

  • मंत्री बनने से पहले नेता पद और गोपनीयता की शपथ लेते हैं।
    The leaders take oath of office and secrecy before taking charge as ministers.

Sweat (n.) – स्वैट – पसीना / परिश्रम – Perspiration / Effort

  • एक घंटे की कसरत के बाद सभी खिलाड़ी पसीने में भीग गए थे।
    All the players were drenched in sweat after an hour’s workout.

  • कोई भी लक्ष्य बिना थोड़ा परिश्रम के कभी प्राप्‍त नहीं किया जा सकता।
    No goal can ever be achieved without a little sweat.

    Spoken English Guru English Speaking Course Kit

    90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE
    90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE
    सभी Books की PDF eBooks का सैट:
    CLICK HERE
    6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE
    6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स:
    CLICK HERE
    YouTube: CLICK HERE

    Facebook: CLICK HERE
    Instagram: CLICK HERE
    Android App: CLICK HERE

    अगर आपको ये आर्टिकल (Words starting with A) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

1 thought on “Words Starting With S (अक्षर S से शुरू होने वाले शब्द)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *